बस्ती में एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र डारीडीहा का संचालक फरार, 15 लाख के धोखाधड़ी का आरोप

संचालक द्वारा धोखाधड़ी करके अनेक गरीब अनपढ लोगों के खातों से लगभग 15 लाख रूपये निकाल लिये जाने का मामला

बस्ती में एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र डारीडीहा का संचालक फरार, 15 लाख के धोखाधड़ी का आरोप
बस्ती में एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केंद्र डारीडीहा का संचालक फरारः 15 लाख के धोखाधड़ी का आरोप

बस्ती । भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा धोखाधड़ी करके अनेक गरीब अनपढ लोगों के खातों से लगभग 15 लाख रूपये निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को कांग्रेस नेता नोमान अहमद के नेतृत्व में पीड़ितों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने, ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक राकेश कुमार पुत्र राम नौकर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे गिरफ्तार करने, धोखाधड़ी के शिकार लोगोें को उनका धन वापस कराये जाने की मांग किया।


ज्ञापन देने के बाद कांग्रेस नेता नोमान अहमद ने बताया कि कलवारी थाना क्षेत्र के डारीडीहा गांव में एस.बी.आई. का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा पूरे प्रसाद निवासी राकेश कुमार पुत्र राम नौकर अगूंठा लगवाने के बाद सर्वर न चलने की बात कहकर कम पैसे देकर खाताधारकोें के खाते से अधिक पैसा निकाल लेता था। मामला सामने आने के बाद राकेश कुमार सेवा केन्द्र बंद कर भाग गया है। इस कारण से अनेक लोगों की गाढी कमाई का धन डूब गया है। कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश महासचिव नवीन श्रीवास्तव ने मांग किया कि दोषी के विरूद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाय।

यह भी पढ़ें: बस्ती में साफ-सफाई पर एक्शन मोड में डीएम, वार्ड 10 में दिए तत्काल सुधार के निर्देश


मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के डारीडीहा निवासी श्यामलाल, राम सुभाष, गीता, परशुराम, सुकुरता, कान्ती, घुरहू, निर्मोही, झिनका, सरिता, दुलारी, राम सिंह, विक्रम आदि ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया। मांग किया कि भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक राकेश कुमार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे गिरफ्तार करने, के साथ ही धोखाधड़ी के शिकार लोगोें को उनका धन वापस कराया जाय।

यह भी पढ़ें: बस्ती: CMO को एडिशनल ने सौंपी रिपोर्ट, डॉक्टर की लापरवाही से डेढ़ साल के बच्चे की हुई थी मौत! परिवार ने लगाया था आरोप

On