अब लोहिया संस्थान भी बनेगा दिल के मरीजों का सहारा, लारी का दबाव होगा कम

अब लोहिया संस्थान भी बनेगा दिल के मरीजों का सहारा, लारी का दबाव होगा कम
Now Lohia Institute will also become a support for heart patients, the pressure on the lorry will be reduced

प्रदेश के सबसे व्यस्त हार्ट सेंटर में शुमार केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी सेंटर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की भारी भीड़ के चलते अब एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जल्द ही लारी की ही तर्ज पर लोहिया संस्थान में भी कार्डियोलॉजी सेंटर शुरू किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ लारी पर बोझ कम होगा, बल्कि मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।

फिलहाल लारी में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो चुकी है कि कई बार गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दो-दो दिन तक इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो हालात ऐसे बनते हैं कि मरीज की सांस अस्पताल पहुंचने से पहले ही टूट जाती है। ऐसे में लोहिया संस्थान में नए कार्डियोलॉजी सेंटर की शुरुआत मरीजों के लिए राहत भरी साबित हो सकती है।

सीधे कार्डियक यूनिट में होगी भर्ती, इलाज में नहीं होगी देरी

लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में वर्तमान में 100 बेड मौजूद हैं, लेकिन अभी तक वहां कार्डियक इमरजेंसी का अलग से संचालन नहीं हो रहा था। गंभीर हार्ट मरीजों को या तो सामान्य इमरजेंसी में भर्ती किया जाता था या फिर लारी रेफर कर दिया जाता था। अब स्थिति बदलेगी।

Read Below Advertisement

लोहिया संस्थान को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टेमी प्रोग्राम के तहत नोडल सेंटर बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत अब प्रदेश भर के जिला अस्पतालों व सीएचसी से रेफर हुए गंभीर हृदय रोगियों का इलाज सीधे लोहिया में संभव होगा। मरीजों की ईसीजी रिपोर्ट लोहिया के डॉक्टरों के ग्रुप में भेजी जाएगी और तुरंत परामर्श लेकर इलाज शुरू किया जाएगा।

संस्थान के कार्डियोलॉजी प्रमुख डॉ. भुवन तिवारी के अनुसार, स्टेमी सेंटर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। मरीजों को सीधे कार्डियक यूनिट में एडमिट किया जाएगा, जहां एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

लारी और लोहिया के बीच होगा समन्वय, दोहरी सुविधा

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि लोहिया संस्थान में हार्ट सेंटर बनने के बाद लारी में बेड फुल होने की स्थिति में हम वहां के मरीजों को सीधे लोहिया रेफर कर सकेंगे। इससे मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें समय पर इलाज मिल पाएगा।

दोनों संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को एक-दूसरे सेंटर में रेफर किया जा सके। यह पहल न सिर्फ मरीजों की जान बचाने में मदद करेगी बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

संक्षेप में

लोहिया संस्थान में कार्डियोलॉजी सेंटर शुरू होने की यह पहल प्रदेश के दिल के मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रही है। लारी पर से बोझ कम होगा, मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा और स्टेमी प्रोग्राम के तहत तकनीकी तौर पर उन्नत इलाज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अब एक नहीं, दो बड़े संस्थान प्रदेश के हृदय रोगियों की सेवा में तत्पर होंगे।

On

ताजा खबरें

बसपा में बड़ा उलटफेर: आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, मायावती ने फिर सौंपी विरासत!
झांसी में बिजली संकट ने बढ़ाई जनता की परेशानी, आधी रात को सड़क पर उतरे लोग
सेना की जाति पर सियासत: नेताओं के विवादित बयान और चंद्रशेखर आज़ाद की दो टूक
कांग्रेस का मिशन 2027: बूथ से सत्ता तक की तैयारी शुरू, 100 दिवसीय अभियान से फूंका बिगुल
अब लोहिया संस्थान भी बनेगा दिल के मरीजों का सहारा, लारी का दबाव होगा कम
यूपी के इस जिले के रेलवे स्टेशन का होगा विस्तार, यात्रियों को मिलेगा लाभ
Aaj Ka Rashifal 19 May 2025: कर्क, मेष, वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, सिंह, कन्या, तुला, कुंभ,धनु, मकर और मीन का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले को मिलने जा रही है नई वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा
यूपी में लॉजिस्टिक पार्कों को मिली नयी राह, सीएम का एक और बड़ा कदम
यूपी के इस जिले में 16.50 करोड रुपए का हुआ निवेश, बनेगा शानदार पुल