UP में शुरू होगी नई मिनी बस सेवा, ग्रामीण इलाकों में होगी राहत!

जिले को मिली नई मिनी बस
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में परिवहन निगम की रोडवेज बस का संचालन जिले के लोकल निर्माण रूटों पर करने के लिए करीब करीब 6 मिनी बस की व्यवस्था की गई है जिसमें ग्रामीण इलाकों में बस सेवा प्रारंभ होने से लोगों का सफर और भी आसान हो जाएगा तथा विभाग ने सर्वे पर पांच रूट निर्धारित किए हैं.
अब इस कड़ी में हमीरपुर डिपो में तीन बस आ चुकी है तथा तीन बस आज देर रात तक आने की उम्मीद की जा रही है अब इससे आवागमन में बड़ी सुविधा होगी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डिपो में 75 बस का बेड़ा है तथा झांसी, कानपुर, महोबा, दिल्ली, चित्रकूट, लखनऊ, बांदा, फतेहपुर तथा उरई आदि जिलों के लिए बस का संचालन किया जाता है. अब वही छह तथा मिनी बस मिलने से अब इनकी संख्या 81 के पास पहुंच जाएगी.
इन मार्गों पर किया जाएगा संचालित
अब इस कड़ी में मार्गो पर संचालन करने के लिए राठ सरसेड़ामाफ मौदहा बांध राठ वाया हमीरपुर, हमीरपुर भीरान्डर परथनिया वाया हमीरपुर मूसानगर पुखरायां, राठ रसीला धनौरी वाया हमीरपुर, हमीरपुर हरेका क्योटर वाया हमीरपुर उरई और राठ रसीला धनौरी वाया हमीरपुर मार्गो को तय किया गया है जिसमें पूर्व में 6 मिनी बस की मांग की गई थी.
अब इन बसों का संचालन के लिए नए रोड भी आवश्यक रूप से तय किए गए थे जिसमें जुलाई महीने के आखिर तक बस मिलने की संभावना की गई थी. जो अब जाकर मिली है अब इनके रुट निर्धारित कर दिए गए हैं अब सभी बस लोकल मार्गों पर संचालित की जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।