यूपी के इस जिले में मेट्रो को लेकर काम तेज, मिट्टी की जांच हुई पूरी
Uttar Pradesh
Leading Hindi News Website
On
मेट्रो संचालन के लिए जमीन की मजबूती परखने जयपुर से टीम बरेली आ गई है। दो साल पहले शुरू हुई मेट्रो संचालन की कवायद अब धरातल पर है। जयपुर टीम ने गांधी उद्यान के सामने मिट्टी का परीक्षण किया। जयपुर से विशेषज्ञों की टीम आई है, जो शहर में मिट्टी की गुणवत्ता परखेगी। 25 सितंबर को बीडीए और राइट्स के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी। अब जमीन के सर्वेक्षण के लिए बुधवार को जयपुर की टीम शहर आ गई है।
close in 10 seconds