यूपी के इस जिले में इस रूट पर मेट्रो चलने के लिए तैयार, जानें किराया और स्टॉपेज
.png)
कानपुरवासियों, अब आपका इंतजार खत्म, क्या आप भी सोचते हैं कि शहर में जाम से कैसे छुटकारा मिलेगा, अब आपको नहीं झेलना पड़ेगा वो घंटों का ट्रैफिक जाम। कानपुर में अब मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है और इसके जरिए आप बिना किसी रुकावट के बिना जाम में फंसे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
मेट्रो स्टेशन का दृश्य, मेट्रो ट्रेन आ रही
बिना जाम के सेंट्रल तक करिए मेट्रो से सफर
सभी स्टेशनों की तरह चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक के मेट्रो स्टेशनों पर टिकट आफिस मशीन और एक्सेस फेयर आफिस मशीनें इस्टाल हैं। आटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) सिस्टम लगा है। टिकट वेंडिंग मशीन भी है। इन सभी मेट्रो स्टेशनों से यात्रा के लिए टिकटिंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का सेवा विस्तार होने के बाद महत्वपूर्ण शैक्षिक संस्थान आइआइटी, सीएसजेएमयू, एनएसआई, आईआईपीआर, पॉलिटेक्निक तक सफर आसान होगा। लाला लाजपत राय अस्पताल, उर्सला अस्पताल, हृदयरोग संस्थान, संक्रामक रोग अस्पताल तक पहुंचने में मरीजों को जाम का सामना नहीं करना होगा। उन्हें सामान्य किराये में एयर कंडीशन की सुविधा भी होगी। सार्वजनिक सूचना प्रदर्शन प्रणाली भी इंस्टाल है। इस प्रणाली की मदद से लोगों को स्क्रीन पर आने वाली ट्रेन के प्लैटफार्म और समय से जुड़ी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। पांचों भूमिगत स्टेशनों पर सड़क से प्लेटफार्म तक जाने के लिए सीढ़ियां, स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) और लिफ्ट की व्यवस्था है। प्रमुख बाजार आर्य नगर, स्वरूप नगर, नवीन मार्केट में खरीददारी करने वाले लोगों को भी सुुविधा मिलेगी। बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट और कचहरी पहुचंने वाले लोगों को राहत रहेगी। मेट्रो के जन संपर्क अधिकारी पंचानन मिश्र ने बताया कि मेट्रो ने मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाओं के विस्तार की तैयारी पूरी कर ली हैं। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) के निरीक्षण के बाद अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल जाएगा। स्पीडी ट्रायल के बाद इसी माह के आखिर तक आइआइटी से सेंट्रल स्टेशन तक लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी। हर स्टेशन पर दो द्वार प्रवेश और निकास के लिए होंगे। इस तरह 14 स्टेशनों पर 28 द्वार से आवागमन होगा। हर स्टेशन पर आपातकालीन द्वार अलग से हैं। संकेतक यात्रियों को प्रवेश-निकास द्वार, टिकट काउंटर, प्लेटफार्म का रास्ता दिखाएंगे। मेट्रो स्टेशन पर लगाए गए यह संकेतक एलईडी आधारित हैं।