यूपी में UPSRTC को मिली नई बसें, इन रूटों पर होगा संचालन

यूपी में UPSRTC को मिली नई बसें, इन रूटों पर होगा संचालन
यूपी के इस जिले के लिए अच्छी खबर, यात्रियों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल और यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मेसर्स आरजी मोबिलिटी के मध्य बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ. इस एमओयू के तहत वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन राजस्व साझेदारी मॉडल पर किया जाएगा.

आरजी मोबिलिटी द्वारा संचालित इन बसों पर परिवहन निगम प्रति किलोमीटर 2.5 से 2.7 रुपये तक का प्रशासनिक शुल्क वसूलेगा.

राज्य परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाई जाएंगी. ये बसें निम्नलिखित मार्गों पर संचालित होंगी:-

यह भी पढ़ें: यूपी प्रशासन ने 16 जरूरतमंदों के खाते में भेजी 27.75 लाख रुपये की राहत राशि

  • लखनऊ-अयोध्या मार्ग – 5 बसें
  • कानपुर-प्रयागराज मार्ग – 10 बसें
  • अयोध्या-वाराणसी मार्ग – 5 बसें
  • कानपुर-रायबरेली मार्ग – 15 बसें
  • कानपुर-लखनऊ मार्ग – 15 बसें

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

यह भी पढ़ें: यूपी में रोजगार की बंपर सौगात! 96 लाख MSME इकाइयों से 2 करोड़ लोगों को मिला काम

इलेक्ट्रिक बसें शून्य प्रदूषण फैलाती हैं, जिससे यह पहल पर्यावरण के लिए लाभकारी होगी. यात्रियों को शांत, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्राप्त होगा. ये बसें नवीनतम तकनीक से सुसज्जित होंगी, जिससे संचालन में पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित होंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के गांवों में पहुंचेगी पढ़ाई की नई रोशनी, 126 ग्राम पंचायतों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी

समझौता पत्र पर परिवहन निगम की ओर से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) और आरजी मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, जीएम अनिल कुमार, जीएम अमर नाथ सहाय, और सलाहकार आरएन वर्मा उपस्थित रहे.

उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रमुख ट्रेनों का 14 अप्रैल तक अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया है.

इन ट्रेनों का एक मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है:-

  • 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल – दोपहर 2:16 बजे
  • 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल – सुबह 11:03 बजे
  • 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस – सुबह 6:47 बजे
  • 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस – शाम 4:40 बजे
  • 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस – सुबह 6:47 बजे
  • 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस – शाम 4:40 बजे
  • 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस – सुबह 5:34 बजे
  • 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस – रात 11:30 बजे
  • 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस – दोपहर 3:00 बजे
  • 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस – सुबह 8:30 बजे

इन सभी ट्रेनों का मोहनलालगंज स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है.

जानकारी के लिए कहाँ संपर्क करें?

यात्री अधिक जानकारी के लिए रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर सकते हैं या वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर समय सारिणी देख सकते हैं.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।