Lucknow Metro News: लखनऊ के इस कोने में भी पहुंचेगी मेट्रो, 5801 करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Lucknow Metro News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो सेवा अभी करीब 23 किलोमीटर और 22 स्टेशन्स के जरिए संचालित हो रही है. अब इस सेवा का विस्तार होने वाला है. लखनऊ मेट्रो अब राजधानी के उन कोनों से भी जुड़ेगी जहां जमकर भीड़भाड़ होती है और जाम लगता है.लखनऊ के इन क्षेत्रों को जाम और भीड़ से तो राहत मिलेगी ही साथ ही साथ लोगों का सफर और आसान हो जाएगा. मेट्रो के विस्तार से आईआईएम रोड और वसंत कुंज तक शहरीकरण भी हो सकता है. लखनऊ में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर बनने के बाद माना जा रहा है कि इस रूट पर ढाई से तीन लाख फुटफॉल होगा.
यह भी पढ़ें: UP Weather News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अभी भी बारिश के आसार, जानें- अपने इलाके का हाल
मेट्रो के प्रस्तावित रूट में गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, नवाजगंज, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मुसाबाग और वसंतकुंज शामिल है. मौजूदा संचालित लाइन से प्रस्तावित रूट चारबाग पर मिलेगी जहां से यात्री लाइन बदल सकते हैं. नए रूट पर 12 में से सात मेट्रो स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे. 11.165 किलोमीटर लंबे रूट पर 30 जून 2027 तक इस कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू हो सकती है. इस रूट पर 5801.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 11.165 किलोमीटर पर 4.286 किलोमीटर रूट एलिवेटेड और 6.879 किलोमीटर रूट अंडरग्राउंट होगा.
On