खलीलाबाद: कांटे हाईवे पर एक्सीडेंट, एक की मौत; 5 घायल

कांटे (खलीलाबाद).उत्तर प्रदेश स्थित खलीलाबाद में गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूधाकलां और कांटे के बीच स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को सुबह करीब आठ बजे एक वाहन ने पीछे से टेंपो में ठोकर मार दी. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं मृतक के परिवार के चार अन्य सदस्य व चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं टेंपो चालक रामभेज , कौशल्या, विजयलक्ष्मी, सोनम व अभय घायल हो गए. कांटे पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम पाण्डेय ने गंभीर रूप से घायल रामकेश को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल तीन महिलाओं का भुजैनी चौराहे पर स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. उधर टेंपो चालक रामभेज का जिला मुख्यालय पर स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.