यूपी में परिवहन निगम में नौकरी का मौका, पाँच हजार पदो पर होंगी भर्ती

यूपी में परिवहन निगम में नौकरी का मौका, पाँच हजार पदो पर होंगी भर्ती
up News (2) (1)

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 5000 महिला परिचालकों की संविदा के आधार पर भर्ती की घोषणा की है, इन महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी।  

परिवहन विभाग में 5 हजार महिलाओं के लिए भर्ती का बड़ा मौका

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा पर कार्यरत चालकों और परिचालकों के समान वेतन मिलेगा, चयनित महिला अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगा। महिला परिचालक पद के अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में करीब पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी। परिचालक पद पर भर्ती के लिए छह फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, एवं चार मार्च, 2025 को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ एवं चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। निगम की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जायेगा, महिला अभ्यर्थियों के अनुबंध के लिए उनका उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना या एनसीसी बी प्रमाण पत्र, स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

केवल ये कागज दिखाते ही सीधे भर्ती

भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ कोर्स ऑफ कम्प्यूटर कांसेफ्टस (सीसीसी) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तकों पर पांच प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जाएगा। इन्हें गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन नारी शक्ति के तहत परिवहन निगम लगातार महिलाओं को रोजगार दे रहा है, अभी तक दर्जनों महिला चालकों की नियुक्ति हो चुकी है, पहले भी आयोग से महिला परिचालकों की नियुक्ति हुई थी। अब संविदा पर 5000 महिला परिचालकों की तैनाती होगी जिससे महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार का अवसर मिलेगा। खास बात यह भी है कि इन महिला परिचालकों को उनके गृह जनपद के डिपो में ही तैनाती दी जाएगी जिससे वे शाम को अपने घर आराम से पहुंच सकेंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का क्षेत्रवार लिंक भी प्रोवाइड कराया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP में टीचर्स की नौकरी पर बड़ा संकट! 10 से 16 सितंबर तक पूरे देश में प्रदर्शन

 

यह भी पढ़ें: यूपी के रामनगर गांव में खुशी की लहर, अंकित पाण्डेय का रक्षा मंत्रालय में उप-मंडल अधिकारी पद पर चयन

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।