Indian Railway Trains Cancel List: यूपी के इन जिलों से जाने वाली कई रेल गाड़ियां कैंसिल, महीनों तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

Indian Railway News:

Indian Railway Trains Cancel List: यूपी के इन जिलों से जाने वाली कई रेल गाड़ियां कैंसिल, महीनों तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
Indian Railway Trains Cancel List

Indian Railway Trains Cancels: सर्दी के मौसम ने अब दस्तक देना शुरू कर दिया है. वहीं बारिश के मौसम की विदाई हो गई है, आने वाले ठंड के मौसम में संभावित कोहरे के कारण एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. अब कुछ ही दिनों में लोगों को ठंड महसूस होने लगेगी. घना कोहरा भी छाने लगेगा. इन सबके बीच भारतीय रेलवे ने अभी से सावधानी बरतनी शुरू कर दी है.

close in 10 seconds

10 जोड़ी अन्य ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. वहीं आंशिक रूप से रद्द कर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि कोहरे के कारण व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग रूटों पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय

रेलवे ने एहतियातन अपनी तैयारी शुरू कर दी
वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे ने एहतियातन अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. सर्दी के मौसम में संभावित कोहरे की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया है. इसी तरह एक दिसंबर से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव शुरू कर दिया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि इसकी सूचना लगातार पूछताछ कार्यालय व रिजर्वेशन काउंटर से दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली के बाद अब UPSRTC का भी निजीकरण? इन कर्मचारियों से मांगी जा रही राय

सीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं बुधवार, शुक्रवार व रविवार को गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

यह भी पढ़ें: यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी 8 किलोमीटर की नई सड़क, 30 मीटर होगी चौड़ाई, इंटरनेशन एयरपोर्ट से होगा सीधा कनेक्शन

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द
दो दिसंबर से 24 फरवरी 2025 तक गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस रद्द
तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द
दो दिसंबर से नौ जनवरी तक गाड़ी संख्ख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द
तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस रद्द
दो दिसंबर से छह जनवरी तक गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द
तीन दिसंबर से सात जनवरी तक गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द
दो दिसंबर से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द
चार दिसंबर से 28 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस रद्द

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच जाम से मिलेगी मुक्ति, 726 करोड़ रुपए से बनेगा वीआईपी रोड पुल

पूर्णतः रद्द ट्रेनें
-12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दृ दो दिसंबर से आठ जनवरी, 2025 तक
-12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस दृ दो दिसंबर से 8 जनवरी तक
-22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस दृ छह दिसंबर से 10 जनवरी तक
-22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस दृ आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक
-15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
-15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार दिसंबर से दो मार्च तक
-15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
-15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
-15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
-15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
-12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से नौ जनवरी तक
-12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक
-18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 26 फरवरी तक
-18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक
-14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक
-14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
-14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
-14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
-12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
-12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस चार दिसंबर से एक मार्च तक


इन ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी (एक दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक)
-11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस हर सोमवार व गुरुवार को रद्द
-11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस हर मंगलवार व शुक्रवार को रद्द
-12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द
-12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस हर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द
-12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस हर रविवार व बुधवार को रद्द
-12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हर मंगलवार व शुक्रवार को रद्द
-15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस हर बुधवार व शनिवार को रद्द
-15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस हर शुक्रवार व सोमवार को रद्द
-12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस हर मंगलवार को रद्द
-12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हर बुधवार को रद्द
-15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस हर शनिवार को रद्द
-15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस हर मंगलवार को रद्द
-12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द
-12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द
-15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस हर रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रद्द
-15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हर रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रद्द
-22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ हर गुरुवार को रद्द
-22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ हर बुधवार को रद्द
-13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हर रविवार को रद्द
-13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस हर मंगलवार को रद्द

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

बस्ती ज़िले की 5 बड़ी खबर, 65 घरों में बिजली गुल
यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी 8 किलोमीटर की नई सड़क, 30 मीटर होगी चौड़ाई, इंटरनेशन एयरपोर्ट से होगा सीधा कनेक्शन
यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय
Aaj Ka Rashifal 14 December 2024: वृश्चिक, मकर, कुंभ, कर्क, तुला, मेष,मिथुन, धनु, वृषभ, मीन, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में बिजली के बाद अब UPSRTC का भी निजीकरण? इन कर्मचारियों से मांगी जा रही राय
यूपी में बनेगा 4 नया बाईपास, 1200 किसानों से होगा भूमि अधिग्रहण
Moolank 4 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों के ऐसा रहेगा Year 2025
यूपी के इन दो जिलों के बीच जाम से मिलेगी मुक्ति, 726 करोड़ रुपए से बनेगा वीआईपी रोड पुल
यूपी के इस रूट की सड़क होगी चौड़ी, सरकारी इमारतों को जाएगा तोड़ा
यूपी के बस्ती की दिन भर की बड़ी खबर, मौसम में आएगा बदलाव बढ़ेगी ठंड