UP के इस जिले डबल हो रही रेल लाइन, इन रूट्स पर बढ़ जाएगी रेल गाड़ियों की रफ्तार, चलेंगी ज्यादा ट्रेने
Indian Railway News

UP News: मऊ में शाहगंज-फेफना रेलमार्ग के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. दोहरीकरण से इस रेलमार्ग पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रा का समय भी कम होगा. शाहगंज-फेफना रेललाइन के दोहरीकरण का कार्य चालू वित्तीय वर्ष में ही पूरा होने की उम्मीद है. कार्यदायी संस्था की ओर से दिसंबर 2024 तक 32 किलोमीटर का भी कार्य पूर्ण कर लेने की सूचना दी गई है. शुरुआत में इस परियोजना की लागत 1028.95 करोड़ रुपये रखी गई थी.
लेकिन बाद में सामान के महंगे होने पर परियोजना की लागत 1777.54 करोड़ रुपये कर दी गई. प्रति किलोमीटर विद्युतीकृत रेलवे लाइन बिछाने की लागत लगभग 11.83 करोड़ रुपये आ रही है. मऊ जंक्शन से फेफना तक मार्च में ही कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

विभागीय उच्चाधिकारियों का कहना है कि 150.28 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग में केवल 32 किलोमीटर लंबाई में ही पटरियां बिछाने का कार्य बाकी है. इसमें भी काफी काम किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट पर पर 1777.54 करोड़ रुपये की कुल लागत आई है.