UP के गोरखपुर से इस जिले तक सीधी रेल लाइन की मिली परमिशन, 375 करोड़ का इनवेस्टमेंट, जानें रूट और सब कुछ
Gorakhpur To Etha Rail
Leading Hindi News Website
On
Indian Railway News: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर से एटा तक सीधी रेलवे लाइन की अनुमति मिल गई है, कनेक्टिविटी में परिवर्तन करने के लिए एनईआर इलाके में आने वाली एटा-कासगंज नई रेल लाइन को रेलवे बोर्ड की तरफ से अनुमति मिल गई है. इस नई रेल लाइन में 375 करोड़ रूपों का निवेश किया जाएगा. इसका निर्माण कार्य समाप्त हो जाने के बाद गोरखपुर से एटा तक सीधी रेल लाइन सेवाओं को प्रारंभ कर दिया जाएगा.
close in 10 seconds