UP के गोरखपुर से इस जिले तक सीधी रेल लाइन की मिली परमिशन, 375 करोड़ का इनवेस्टमेंट, जानें रूट और सब कुछ

Gorakhpur To Etha Rail

UP के गोरखपुर से इस जिले तक सीधी रेल लाइन की मिली परमिशन, 375 करोड़ का इनवेस्टमेंट, जानें रूट और सब कुछ
Gorakhpur To Etha Rail

Indian Railway News: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर से एटा तक सीधी रेलवे लाइन की अनुमति मिल गई है, कनेक्टिविटी में परिवर्तन करने के लिए एनईआर इलाके में आने वाली एटा-कासगंज नई रेल लाइन को रेलवे बोर्ड की तरफ से अनुमति मिल गई है. इस नई रेल लाइन में 375 करोड़ रूपों का निवेश किया जाएगा. इसका निर्माण कार्य समाप्त हो जाने के बाद गोरखपुर से एटा तक सीधी रेल लाइन सेवाओं को प्रारंभ कर दिया जाएगा. 

लोगों के द्वारा कासगंज से एटा तक रेल लाइन के लिए मांग उठाई जा रही थी, अधिकारियों द्वारा कई बार वादा किया गया था परंतु इस रेल लाइन का कार्य शुरू नहीं किया गया. सालों के इंतजार के पश्चात कार्य को सहमति मिल गई है. पंकज सिंह जो की पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हैं उन्होंने इस विषय पर बताया है कि "एटा-कासगंज तक 29 किमी लंबी रेल लाइन के लिए 5 करोड रुपए का बजट पास हुआ है."

एटा से शुरू होकर ट्रेन न्योराई, अचलपुर और अतरंजी खेड़ा के रास्ते पर रुकेगी. इसके पश्चात यह रसूलपुर गढ़ा से होते हुए नदरई तक पहुंचेगी, जहां यह कासगंज-मथुरा मुख्य रेलवे लाइन से मिल जाएगी. इस नई सेवा का लाभ केवल जिले के निवासियों को ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी मिलेगा. यात्रियों और व्यापारियों को सस्ते किराए का फायदा उठाने का अवसर मिलेगा, जिससे यात्रा करना और व्यापार करना दोनों ही आसान हो जाएगा. यह कदम क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में अब गांवों से मिलेंगी परिवहन की 48ऑनलाइन सेवाएं, CM योगी करेंगे लोकार्पण

फिर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य आरंभ...
नई रेल लाइन के लिए मिली अनुमति के साथ ही लिडार सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इस सर्वेक्षण के पूर्ण होने के पश्चात, अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत की जाएगी. जैसे ही डीपीआर को स्वीकृति मिलती है, टेंडर प्रक्रिया को गति दी जाएगी. इसके पश्चात, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी, और फिर रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य आरंभ किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से बदल जाएगी यूपी में बिजली व्यवस्था, उपभोक्ताओं को मिलेंगी ये 5 बड़ी सहूलियतें

यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवाएं प्रदान करेगी. स्थानीय निवासियों के लिए यह एक नई उम्मीद लेकर आएगी, जिससे यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस एक्सप्रेसवे को लेकर जल्द शुरू होगा सर्वे, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिए आदेश!

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।