Indian Railway News: यूपी के इस रूट पर चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, मिल सकता है बड़ा दीवाली गिफ्ट, जुड़ेंगे दो राज्य
Indian Railway News

बताया जा रहा है कि यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से भोपाल के मध्य में चलाई जाएगी, यह ट्रेन आठ कोच के साथ चेयरकार की होगी. लखनऊ से होते हुए भोपाल तक की दूरी को एक नॉर्मल ट्रेन 9 घंटा 35 मिनट मे पूरा करती है वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए यह दूरी केवल 8 से 9 घंटे में ही संपन्न हो जाएगी. यह नया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूरी तरीके से तैयार हो चुका है, अब केवल इसको ट्रैक पर उतारना ही बाकी है.
मिलेगा दीपावली गिफ्ट!
ख़बरों के मुताबिक, दिवाली के पूर्व अक्टूबर महीने में ही इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ से भोपाल के मध्य में चलवाया जाएगा.
रेलवे मंत्रालय द्वारा लखनऊ से भोपाल के मध्य में चलाई जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दे दी गई है, अक्टूबर महीने में इसे ट्रैक पर उतारा जाएगा. आपको यह भी बता दे की रेलवे मंत्रालय द्वारा इस ट्रेन के रूटों और यह ट्रेन किन-किन स्टेशनों से होते हुए जाएगी के बारे में कोई भी स्पष्टीकरण नहीं किया गया है, आशा है कि सितंबर महीने में रेलवे द्वारा इस नहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट चार्ट बाहर आए.