यूपी के दो शहरों के लिए वंदेभारत सेवा, एक साल से थी मांग, 6 स्टेशनों पर होगा ठहराव, देखें रूट और टाइमिंग

Vande Bharat UP

यूपी के दो शहरों के लिए वंदेभारत सेवा, एक साल से थी मांग, 6 स्टेशनों पर होगा ठहराव, देखें रूट और टाइमिंग
73e6e048-8b1a-4a20-87be-1213ca70dd49

Agra To Varanasi Vande Bharat: उत्तर प्रदेश के दो शहरों को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस की शुरूआत हो रही है. 23 सितंबर से सेवाएं शुरू हो जाएंगी. यह दोनों शहर हैं आगरा और वाराणसी. 8 कोच की वंदेभारत आगरा कैंट स्टेशन से  सुबह 6 बजे चलकर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी. 551 किलोमीटर की दूरी सात घंटे में तय की जाएगी. बीते एक साल में कई मौकों पर आगरा से प्रयागराज के लिए वंदेभारत की मांग की जा रही थी. अब यह मांग पूरी हो गई है.

16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल माध्यम से आगरा वाराणसी वंदे भारत को हर झंडी दिखाई दी थी.

*Agra To Varanasi Vande Bharat Timing & Route* 
आगरा कैंट से वाराणसी-
आगरा कैंट सुबह 6 बजे
टूंडला- सुबह 6.48 बजे
इटावा- सुबह 7.40 बजे
कानपुर सेंट्रल सुबह 9.15 बजे
प्रयागराज जंक्शन- सुबह 11.25 बजे
वाराणसी दोपहर 1 बजे

*Varanasi To Agra Vande Bharat Timing & Route*
वाराणसी से आगरा के लिए
वाराणसी - दोपहर 3.20 बजे
प्रयागराज - शाम 4.50 बजे
कानपुर सेंट्रल शाम 6.57 बजे
इटावा रात 8.17 बजे
टूंडला रात 9.32 बजे
आगरा कैंट 10.20 बजे

इस 8 कोच की वंदेभारत में सात चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव कोच होगी. एक चेयरकार में 78 और एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीटें होंगी. इस ट्रेन को उत्तर मध्य रेलवे के लोको पायलट और गार्ड ऑपरेट करेंगे. शुक्रवार को ट्रेन की मरम्मत आगरा होगी. इस लिए  संचालन बंद रहेगा.

On