यूपी के इस जिले में नए बस स्टेशन से शुरू होगा बसों का संचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश: यूपी में स्थित बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात शनिवार को मिली जब यहां बने नवनिर्मित रोडवेज बस अड्डे से नियमित बस सेवाएं शुरू कर दी गईं. यात्रियों द्वारा काफी लंबे समय से हो रहा इंतजार अब समाप्त हो गया. अब बरेली डिपो की जो बसें दिल्ली, आगरा और हल्द्वानी जैसे प्रमुख मार्गों पर संचालित होती हैं, उनका प्रस्थान सीधे फतेहगंज पश्चिमी के नए बस स्टेशन से होगा.
इस बस स्टेशन का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और स्थानीय विधायक डीसी वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस अवसर पर जनता की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे माहौल में उत्सव जैसा वातावरण बन गया. फतेहगंज कस्बे के अतिरिक्त आस-पास के गांवों के निवासियों के लिए यह सुविधा काफी लाभदायक होगी. उन्हें अब बस पकड़ने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि यात्रा की कठिनाई भी कम होगी. इस परियोजना की नींव तब रखी गई जब वर्षों से चली आ रही मांगों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने शाही रोड के समीप भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास उपयुक्त भूमि का चयन किया. भूमि चिह्नित होने के बाद साल 2022 में बजट स्वीकृत कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. कई महीनों की मेहनत और निगरानी के बाद यह परियोजना पूर्ण हुई और अब इसे जनता को समर्पित कर दिया गया है.

स्थानीय व्यापारियों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सुविधा एक बड़ी राहत के रूप में सामने आई है. अब उन्हें रोजाना की यात्रा के लिए बरेली या किसी अन्य बड़े स्टेशन पर नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही, आसपास के गांवों की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी. उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, मीरगंज के ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेता सतेंद्र सिंह यादव, समाजसेवी संजय चौहान, कैलाश शर्मा और बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने इस विकास कार्य की सराहना की. स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र को विकास की नई रफ्तार मिलेगी.