उत्तर प्रदेश में स्थित इन जिलों में लक्ष्य से कम वसूली पर 30 जेई और 7 एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में स्थित इन जिलों में लक्ष्य से कम वसूली पर 30 जेई और 7 एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी, सख्त कार्रवाई की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में स्थित इन जिलों में लक्ष्य से कम वसूली पर 30 जेई और 7 एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के आजमगढ़ मंडल में राजस्व वसूली को लेकर लापरवाही बरतना कई अधिकारियों पर भारी पड़ गया है. अप्रैल महीने में तय लक्ष्य के अनुरूप वसूली न होने पर मुख्य अभियंता ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों जिलों:- मऊ, बलिया और आजमगढ़ के कुल 30 अवर अभियंताओं (जेई) और 7 उपखंड अधिकारियों (एसडीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

इन अधिकारियों से 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. समय पर संतोषजनक उत्तर न देने की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी. जानकारी के अनुसार, मंडल के कई क्षेत्रों में बिजली उपभोक्ताओं पर कई करोड़ रुपये की राशि अब भी बकाया है. विभाग द्वारा इस बकाया राशि की वसूली हेतु हर महीने लक्ष्य निश्चित किए जाते हैं, जिसकी निगरानी स्वयं प्रबंध निदेशक स्तर से की जाती है. इसके बावजूद अप्रैल में अधिकारियों की उदासीनता सामने आई. निश्चित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली न होने पर यह स्पष्ट हो गया कि संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं हैं. इसी कारण सख्त कार्रवाई की पहल की गई है. मऊ जिले से जिन अवर अभियंताओं को नोटिस जारी किया गया है, उनके नाम हैं:- जमुना प्रसाद, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, राजाराम, आशुतोष त्रिपाठी, अरविंद कुशवाहा, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, रविचंद, सत्यदेव सरोज, अजीत कुमार श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह, सतीश कुमार सिंह और संजय कुमार सरोज.

बलिया जिले से नोटिस पाने वाले जेई हैं:- हुकुमचंद, श्रीराम, बाबू राय, रामविलास खरवार, श्रीकांत विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, आशीष कुमार पांडेय, जयप्रकाश यादव और अभिराम प्रणय. आजमगढ़ जिले से केवल 4 जेई चिह्नित किए गए हैं, लेकिन यहां 7 एसडीओ को नोटिस जारी किया गया है. मुख्य अभियंता ने यह स्पष्ट किया है कि विभागीय स्तर पर अब वसूली लक्ष्य को हल्के में नहीं लिया जाएगा. सार्वजनिक धन की सुरक्षा और विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु अनुशासनात्मक सख्ती जरूरी है. नोटिस प्राप्त सभी अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि एक हफ्ते के अंतर्गत स्पष्ट और ठोस जवाब नहीं दिया गया, तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।