यूपी में 15573 करोड़ रुपए से होंगे हाईवे परियोजनाएँ, इन जिलो को मिलेगा लाभ
गडकरी.योगी का प्लान यूपी को मिलेंगे
1.png)
गडकरी.योगी का प्लान यूपी को मिलेंगे
यूपी में एक दर्जन से अधिक जिलों के आम आदमी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। योगी सरकार एक नया शहर बसाने जा रही है। इस शहर को हाईटेक सिटी की तर्ज पर बताया जाएगा। इसमें लोगों के लिए ना सिर्फ सभी सुविधाओं से युक्त रिहायशी मकान बसाए जाएंगे बल्कि उद्योगों के लिए भी यहां कई सुविधाएं होंगी। इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी की योजनाओं को जमीन पर उतारने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। लगातार एक्सप्रेसवे के निर्माण के जरिए हाईस्पीड कनेक्टिविटी से प्रदेश के विभिन्न इलाकों को जोड़ा जा रहा है। इससे कानपुर, बाराबंकी, बहराइच, अलीगढ़, आगरा, मथुरा और बरेली समेत कई जिलों की राह आसान होगी। इनमें से चार परियोजनाओं की वित्तीय बिड खुल चुकी हैं, जबकि पांच परियोजनाओं के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराई जा रही है। इसके अलावा कानपुर रिंग रोड फेज-2 और मथुरा-हाथरस-बदायूं-बरेली फोरलेन (पैकेज-4) के लिए वित्तीय बिड खुल चुकी हैं। एनएच-93 के आगरा-अलीगढ़ के 28 किमी लंबे पैकेज-1 और इसी हाईवे के 36.9 किमी लंबे पैकेज-2 के लिए भी वित्तीय बिड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिन चार परियोजनाओं की बिड खुल चुकी हैं, उनकी कुल लागत 5324 करोड़ रुपये है। केंद्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से पिछले दिनों कई परियोजनाओं पर हरी झंडी दी गई। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को लेकर विशेष निर्देश जारी है।
प्रमुख परियोजनाएं और उनकी लागत
यूपी में सड़क निर्माण की 9 नई परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाना है। इनमें से चार परियोजनाओं की फाइनांसियल बिड खुल चुकी है। वहीं, पांच परियोजनाओं के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। एनएचएआई सूत्रों के अनुसार बरेली के 4.6 लेन दक्षिणी बाईपास के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है। इसकी लंबाई 30 किलोमीटर होगी। इसकी अनुमानित लागत 2000 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एनएच.93 के आगरा-अलीगढ़ रोड के पैकेज वन भी काम शुरू होगा। बाराबंकी-जरवल मार्ग के पैकेज-2 में घाघरा नदी पर फोरलेन ब्रिज और आरओबी (रेलवे उपरिगामी सेतु) बनेगा। 7.3 किमी लंबी इस परियोजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जरवल से बहराइच के बीच 58.4 किमी सड़क निर्माण के लिए भी डीपीआर तैयार हो रही है। इसकी लागत 2050 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरेली शहर के दक्षिणी भाग में बाइपास निर्माण की योजना बनाई गई है। 30 किलोमीटर लंबे इस बाइपास निर्माण को लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। यह परियोजना 2000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी। पहले यह बाइपास 4 लेन की बनाई जाएगी। बाद में इसे 6 लेन के सड़क में विकसित किया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार हो रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दिल्ली के सूत्रों के अनुसार, बरेली के 4-6 लेन दक्षिणी बाईपास के लिए डीपीआर तैयार हो रही है। इसकी लंबाई 30 किमी होगी और अनुमानित लागत 2000 करोड़ रुपये है। इसी तरह से कबरई-कानपुर को फोरलेन करने और बाराबंकी-जरवल (पैकेज-1) मार्ग के लिए भी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनकी लागत क्रमशरू 3900 करोड़ और 1550 करोड़ रुपये है। बाराबंकी जरवल मार्ग का यह पैकेज-1 करीब 35.7 किमी लंबा होगा।
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।