यूपी के इन 21 गांवों में किसानों की बदलेगी किस्मत! योगी सरकार खरीदेगी जमीन, मिलेगा करोड़ों का मुआवाजा!

यूपी के इन 21 गांवों में किसानों की बदलेगी किस्मत! योगी सरकार खरीदेगी जमीन, मिलेगा करोड़ों का मुआवाजा!
Greater Noida Property News (1)

Greater Noida Property News: उत्तर प्रदेश स्थित ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार ने 21 गांवों की जमीनें अधिग्रहित करने का फैसला किया है. एक सार्वजनिक सूचना में कहा गया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में सुनियोजित औद्योगिक विकास हेतु उद्योगों की स्थापना हेतु लैंड बैंक में वृद्धि किए जाने हेतु भूमि को आपसी सहमति के आाधार पर भूमि सीधे क्रय की कार्यवाही की जा रही है. तत्कक्रमम में सेक्टर डब्लू 5,15, 17, 20 व खोदना खुर्द से ग्राम तिलपता करनवास में 60 मीटर चौड़ी रोड,ईकोटेक-16 पहुंच मार्ग व ग्राम सैनी से बादलपुर तक जोड़ने हेतु रोड व हिन्डन ब्रिज नोएडा से ग्रेटर नोएडा जोड़ने वाली रोड की स्थापना हेतु चिह्नित भूमि को शासनादेश दिनांक 23-2-2016 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार आपसी सहमति के आधार पर भूमिक सीधे क्रय किया जाएगा.

कौन से गावों की खरीदी जाएगी जमीन? यहां देखें लिस्ट

  1. कैलाशपुर 
    2. भनौता 
    3. भोला रावल 
    4. जौन समाना
    5. वैदपुरा
    6. खोदना कला
    7. लड़पुरा 
    8. खेड़ी 
    9. पौवारी
    10. अटाई मुरादपुर 
    11. दादूपुर
    12. सुनपुरा 
    13. तिलपता
    14. नामौली 
    15. अच्छेजा
    16. औरंगाबाद 
    17. खटाना धीरखेड़ा
    18. चक्रसैनपुर 
    19. गुलावठी
    20. जारचा
    21. बैरंगपुर

सार्वजनिक सूचना में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त कय किए जाने में यदि किसी व्यकित को कोई आपत्ति है, तो वह लिखित रूप में 15 दिनो के अन्दर विशेष कार्याधिकारी, ग्रेटर नोएडा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता हैं. आपसी सहमति के आधार पर भूमि विक्रय हेतू भू-स्वामी / खातेदारों द्वारा भूमि के विक्रय पत्र निष्पादन कराये जाने हेतु अभिलेखों की जानकारी ग्रेटर नोएडा ओद्यौगिक विकास प्राधिकरण के भूलेख विभाग अनुभाग से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती हैं.

यूपी के इस जिले में टाउनशिप की तैयारी: 5 गांवों की जमीन खरीद-बिक्री पर लगी रोक यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टाउनशिप की तैयारी: 5 गांवों की जमीन खरीद-बिक्री पर लगी रोक

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है