यूपी के इन 21 गांवों में किसानों की बदलेगी किस्मत! योगी सरकार खरीदेगी जमीन, मिलेगा करोड़ों का मुआवाजा!
.jpg)
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
कौन से गावों की खरीदी जाएगी जमीन? यहां देखें लिस्ट
- कैलाशपुर
2. भनौता
3. भोला रावल
4. जौन समाना
5. वैदपुरा
6. खोदना कला
7. लड़पुरा
8. खेड़ी
9. पौवारी
10. अटाई मुरादपुर
11. दादूपुर
12. सुनपुरा
13. तिलपता
14. नामौली
15. अच्छेजा
16. औरंगाबाद
17. खटाना धीरखेड़ा
18. चक्रसैनपुर
19. गुलावठी
20. जारचा
21. बैरंगपुर
सार्वजनिक सूचना में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त कय किए जाने में यदि किसी व्यकित को कोई आपत्ति है, तो वह लिखित रूप में 15 दिनो के अन्दर विशेष कार्याधिकारी, ग्रेटर नोएडा के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता हैं. आपसी सहमति के आधार पर भूमि विक्रय हेतू भू-स्वामी / खातेदारों द्वारा भूमि के विक्रय पत्र निष्पादन कराये जाने हेतु अभिलेखों की जानकारी ग्रेटर नोएडा ओद्यौगिक विकास प्राधिकरण के भूलेख विभाग अनुभाग से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती हैं.
On