उत्तर प्रदेश: सपना सच हुआ, AIIMS गोरखपुर से निकला पहला डॉक्टर बैच, पूर्वांचल में मेडिकल क्रांति पर बोले योगी

UP: गोरखपुर AIIMS से पहला डॉक्टर बैच, पूर्वांचल में मेडिकल क्रांति - योगी

उत्तर प्रदेश: सपना सच हुआ, AIIMS गोरखपुर से निकला पहला डॉक्टर बैच, पूर्वांचल में मेडिकल क्रांति पर बोले योगी
Uttar Pradesh News

AIIMS Gorakhpur: AIIMS गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर में AIIMS लाने के लिए मुझे सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करना पड़ा। उस संघर्ष का फल मुझे तब मिला जब प्रधानमंत्री ने 2016 में यहां AIIMS की नींव रखी। मैंने खुद AIIMS को एक बीज से बड़े होते हुए पेड़ बनते देखा है।

AIIMS गोरखपुर क्षेत्र के लिए सौगात

गोरखपुर के लिए कभी AIIMS एक सपना था और आज यह सात करोड़ लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मेरी पहली प्राथमिकताओं में AIIMS के लिए ज़मीन आवंटित कराना शामिल था," यह बात योगी आदित्यनाथ ने कही, जो 1998 से 2017 तक गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने AIIMS गोरखपुर के MBBS छात्रों से अपील की कि वे इंसेफलाइटिस पर गहराई से रिसर्च और केस स्टडी करें। उन्होंने कहा कि यह बीमारी पिछले कई दशकों से इस क्षेत्र को परेशान कर रही है और बीते 40 सालों में इसकी वजह से 50,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

असली सेवा अब शुरू : CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिसर्च और विकास पर ज़ोर देते हुए कहा, "इस क्षेत्र में मरीजों की बड़ी संख्या आपके लिए पढ़ाई और रिसर्च का अच्छा मौका है। अगर आप मरीजों की सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक स्थिति को समझेंगे, तो आपकी रिसर्च और भी बेहतर होगी और भविष्य की मेडिकल चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। असली सेवा का वक्त अब शुरू होता है।" उन्होंने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की पुरानी हालत को याद करते हुए कहा, "पहले यहां चार-चार मरीज एक ही बेड पर भर्ती रहते थे, कई बार पंखे तक नहीं होते थे। ऐसी स्थिति की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से इन ट्रेनो का बदलेगा रूट, 40 से ज्यादा ट्रेन रहेंगी कैंसिल

इंसेफलाइटिस पर बड़ा फोकस : योगी

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इंसेफलाइटिस से निपटने के लिए गंभीर प्रयास शुरू हुए। इसके तहत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर बना और गोरखपुर में AIIMS की स्थापना हुई। AIIMS गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताई कि आज AIIMS गोरखपुर से डॉक्टरों का पहला बैच पास आउट हो रहा है।

पूर्वांचल में मेडिकल सुविधाओं का बड़ा विस्तार : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इस सपने को सच होते देखना हम सभी के लिए गर्व और उत्साह की बात है।" प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में आए बड़े बदलाव पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "आज से आठ साल पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिर्फ बीआरडी मेडिकल कॉलेज था। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। अब देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आज़मगढ़, गोंडा, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर और चंदौली जैसे हर जिले में मेडिकल कॉलेज हैं। बलिया में भी नया मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है।

On

About The Author

Harsh Sharma   Picture

 

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।