गोरखपुर स्मार्ट सिटी को बड़ी सौगात: 34.77 करोड़ का मल्टी कॉम्प्लेक्स व मिनी ऑडिटोरियम, 35% फंड जारी
शहर को मिलेगा नया व्यावसायिक और सांस्कृतिक केंद्र
नगर निगम परिसर में प्रस्तावित नई संरचना न सिर्फ व्यापार को बढ़ावा देगी, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी एक बेहतर मंच तैयार करेगी. इस परियोजना से शास्त्री चौक क्षेत्र की उपयोगिता पूरी तरह बदल जाएगी और शहरवासियों को आधुनिक सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी.
सरकार की मंजूरी के बाद बढ़ी रफ्तार
इस बहुप्रतीक्षित योजना को अब सरकार की औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है. शासनादेश जारी होने के साथ ही परियोजना के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है, जिससे निर्माण कार्य शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. अधिकारियों के अनुसार, अब प्रक्रिया में किसी तरह की अड़चन नहीं है.
यह भी पढ़ें: यूपी के 2 लाख से ज्यादा परिवारों को बड़ी खुशखबरी: सीएम योगी ट्रांसफर करेंगे 1-1 लाख रुपयेइतनी लागत से बनेगा पूरा प्रोजेक्ट
इस परियोजना पर कुल 34 करोड़ 77 लाख 33 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे. सरकार ने इसकी पहली किस्त के रूप में कुल लागत का करीब 35 प्रतिशत, यानी 12 करोड़ 17 लाख 6 हजार रुपये जारी कर दिए हैं. इसी के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और फिर निर्माण कार्य धरातल पर उतरेगा.
यह भी पढ़ें: UP के इस जिले की सड़क 37 करोड़ में होगी चौड़ी! महानगर जैसा मेकओवर, 32 गांवों की बदलेगी किस्मतइन भवनों पर पड़ेगा असर
पुनर्विकास के दौरान शास्त्री चौक क्षेत्र की कई पुरानी दुकानें और व्यावसायिक भवन हटाए जाएंगे. इनमें नगर निगम की दुकानें, मेडिकल स्टोर, ट्रांसपोर्ट कार्यालय, होटल और लॉज शामिल हैं. हालांकि प्रशासन ने साफ किया है कि बिजली आपूर्ति से जुड़ा सब-स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा, जिससे आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो.
दुकानदारों को नहीं होगा नुकसान
इस परियोजना से प्रभावित होने वाले नगर निगम के 32 आवंटियों को राहत दी जाएगी. उन्हें नए बनने वाले मल्टी कॉम्प्लेक्स में प्राथमिकता के आधार पर दुकानें दी जाएंगी. इससे उनका व्यवसाय बाधित नहीं होगा और वे आधुनिक माहौल में अपना काम जारी रख सकेंगे.
ऐसा होगा मल्टी कॉम्प्लेक्स
नया मल्टी कॉम्प्लेक्स पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके बेसमेंट में 28 कारों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. भूतल पर 16 दुकानें बनाई जाएंगी, जबकि पहले तल पर 10 आधुनिक ऑफिस स्पेस विकसित किए जाएंगे.
मिनी ऑडिटोरियम बनेगा खास आकर्षण
परियोजना का सबसे खास हिस्सा दूसरे तल पर बनने वाला मिनी ऑडिटोरियम होगा. इसमें 261 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. यह ऑडिटोरियम साउंड प्रूफ और वातानुकूलित रहेगा, जिससे यहां सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजन आसानी से किए जा सकेंगे.
जल्द शुरू होगी जमीनी कार्रवाई
नगर निगम के अनुसार, शासनादेश जारी होने के बाद अब टेंडर और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. यह परियोजना गोरखपुर के शहरी विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का काम करेगी और शास्त्री चौक को आधुनिक पहचान दिलाएगी.
पर्यावरण का भी रखा जाएगा ध्यान
निर्माण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी फोकस किया गया है. परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा और 150 किलोलीटर क्षमता का भूमिगत जल टैंक बनाया जाएगा, ताकि वर्षा जल का सही उपयोग हो सके.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।