गोरखपुर लखनऊ रूट फिर से प्रभावित, प्रीमियम ट्रेन तक हुई लेट
-(1)1.png)
लखनऊ और गोरखपुर के मार्ग के बीच में स्थित बभनान रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के नीचे अंडरपास बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. इस निर्माण कार्य के दौरान फ्री कास्ट बॉक्स तथा स्लैब का प्रयोग करवाया जा रहा है. जिससे निर्माण कार्य में तीव्र गति प्राप्त हो सके.
बभनान रेलवे स्टेशन के पास भारी समस्या
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी लखनऊ और गोरखपुर रेल मार्ग के बीच रास्ते में बभनान के पास अंडर पास और फ्री कास्ट बॉक्स तथा स्लैब डलवाने के लिए करीब 6:00 बजे से और 12:00 तक इन रास्तों को लॉक कर दिया गया शुक्रवार को विभिन्न स्टेशनों पर वंदे भारत सहित दर्जनों ट्रेनें हर स्टेशन पर लगभग लगभग तीन से चार घंटे तक ठहरती नजर आई. इस पूरे समय चक्र में यात्रियों का हाल बेहाल हो गया
इस दौरान दूध पानी भोजन और खाने पीने सामान को लेकर इन्हें परेशानियां झेलनी पड़ी यह सिलसिला कई घंटे तक चलता रहा यात्री बस यही इंतजार कर रहे थे यह कार्य कब खत्म होगा और हमें राहत की सुकून का अनुभव मिल पाएगा. ट्रेन रुकने का उचित कारण पता न चलने से परेशान यात्रियों ने प्लेटफार्म से पूछताछ करके उसके बाद जमकर हंगामा कर दिया उसके बाद गोरखपुर गोंडा रेलखंड पर स्थित बभनान और गौर रेलवे स्टेशन के बीचों बीच में अंडरपास पर फ्री कास्ट बॉक्स और स्लैब डालने के लिए रेलवे द्वारा लगभग शाम 6:00 बजे से लेकर 12:00 तक लाक ही रहा.
अंडरपास निर्माण से यातायात सुधार की उम्मीद
यह रोड मैप इसलिए तैयार किया गया था कि फ्री कास्ट बॉक्स और स्लैब का उपयोग करके निर्माण कार्य में तेजी और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. अब इसी बीच डाउन लाइन से आने वाली साबरमती एक्सप्रेस को बभनान और दुर्गा एक्सप्रेस गोस्वामी नारायण छबिया तथा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बरूवाचक, यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस, छपरा स्पेशल को परसा तिवारी, वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मनकापुर, अयोध्या धाम सवारी गाड़ी लखपत नगर गोंडा,
गोरखपुर पैसेंजर मोतीगंज भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मनकापुर, गुड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस को मनकापुर लखनऊ, बरौनी एक्सप्रेस मोतीगंज को झिलाही रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया था. इसी दौरान बबनान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर शाम को करीब 7:00 बजे खड़ी हुई साबरमती एक्सप्रेस के अंदर बैठे यात्रियों को गर्मी अधिक देखने को मिली इसमें यात्रियों को बैठे-बैठे गर्मियों की हालत से काफी देर तक परेशान नजर आए. परेशान यात्रियों ने बताया कि छोटे-छोटे स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव हुई हैं. दूध पानी चाय नाश्ता के लिए सारे यात्रिगढ़ परेशान हो चुके हैं ट्रेन रुकने का उचित कारण बताने के लिए कोई भी कर्मचारी यहां तैनात नहीं है.