भारी बारिश में पांच लोगों का गिरा घर, दो घायल
Leading Hindi News Website
On
बलिया गुरुवार की रात से हो रही बारिश से वैसे तो कई लोगों का घर धराशाई हो गया है। विकास खंड मनियर अंतर्गत घाटमपुर गांव में पांच आवास धराशायी हुए हैं वहीं दो चुटहिल भी।
वासुदेव पुत्र सूरज राजभर, रामायण राजभर, जीउत राजभर व राजबहादुर राजभर की रिहायशी टीन शेड एवं मिट्टी की दीवार शनिवार की रात ध्वस्त हो गया। टीन शेड गिरने से वासुदेव राजभर को हल्की चोटें आई। घर गिरने से चारों लोगों का परिवार किसी तरह गुजारा कर रहा है। ये लोग नदी के कटान से विस्थापित हैं, जो लगभग 30 वर्षों से घाटमपुर में आवास बनाकर रह रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हम लोगों के गांव के प्रधान प्रतिनिधि बलिया रहते हैं। हम लोग उनसे आवास के लिए बोले हैं। उनके तरफ से आश्वासन मिला है। इसी क्रम में मनियर ब्लाक के ही दुर्गीपुर ग्राम पंचायत में मुन्ना राजभर की मिट्टी की मकान धराशाई हो गयी। पड़ोसी नीतू (18) पुत्री तेज बहादुर राजभर मकान की दीवार गिरने से चोटिल हो गई, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर द्वारा चल रहा है।
On
Tags: