बस्ती में लगातार हो रहा विकास का काम, इस रिंग रोड से 13 गाँव को इस तरह मिलेगा लाभ

बस्ती में लगातार हो रहा विकास का काम, इस रिंग रोड से 13 गाँव को इस तरह मिलेगा लाभ
Basti Ringroad

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब ट्रिपल इंजन की सरकार एक साथ काम करेगी तो विकास की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र जनता की आकांशओं के अनरुप तैयार किया गया है, जिससे प्रत्येक वर्ग को इसका फायदा होगा। 

बस्ती में विकास की नई रफ्तार

साथ ही सीएम ने कहा कि 2019 में सरकार ने जो वायदे किये थे, उसे पूरा किया गया है और आज प्रदेश में एक समान विकास करवाया जा रहा है, प्रत्येक वर्ग को सरकार की नीतियों को भरपूर फायदा मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के अनरुप 21 बिंदुओं पर संकल्प पत्र तैयार किया गया है और यह प्रदेश के विकास का रोड़ मैप है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक तरह से द्वीट पार्टी और उसे धरातल का कोई ज्ञान नहीं है। सीएम ने कहा कि पहला इंजन मोदी सरकार, दूसरा इंजन प्रदेश सरकार और तीसरा इंजन शहरी स्थानीय सरकार है और जब तीनों सरकार एक साथ काम करेगी तो विकास तेजी से होगा। सीएम ने बताया कि गांव की तर्ज पर शहरों में भी 20 वर्षों से अधिक समय से कब्जे धारको को मालिकाना हक दिया जाएगा और साथ ही शहरों में महिलाओं के नाम पर मकान में 25 फीसदी की हाउस टैक्स की छूट दी जाएगी। सीएम ने 21 बिंदुओं पर आधरित संकल्प पत्र जारी किया है। इस अमृत काल में बस्ती जिले में विकास की गति तेज हो गई है. बस्ती में रिंग रोड का निर्माण शुरू हो चुका है. इस परियोजना से बस्ती में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म होगी. प्रस्तावित अयोध्या रिंग रोड बस्ती के 13 गांवों से होकर गुजरेगा. इस रिंग रोड के निर्माण के लिए बस्ती में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रिंग रोड निर्माण के दौरान विक्रमजोत ब्लॉक क्षेत्र में सरयू नदी, गोरखपुर-लखनऊ हाईवे और गोंडा हाईवे पर रिंग रोड की क्रॉसिंग बनाई जाएगी. इसके लिए सरयू नदी पर दो पुल, सात ओवरब्रिज, चार रेलवे ब्रिज और 16 अंडरपास बनाए जाएंगे. इससे भारी और छोटे वाहनों को भीड़-भाड़ के समय अयोध्या मेला क्षेत्र से बाहर निकलने में सुविधा होगी. साथ ही हाईवे को बार-बार सील करने की प्रक्रिया भी समाप्त हो जाएगी। इस रिंग रोड के निर्माण की जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी गई है. बस्ती जिले में 13 गांवों के 618 किसानों से 41 हेक्टेयर जमीन 30 करोड़ रुपये में अधिग्रहित की गई है. जमीन एनएचएआई के नाम बैनामा होने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें: बस्ती में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के छात्र ने की आत्महत्या

देश की अर्थव्यवस्था से तेज रफ्तार

बस्ती और अयोघ्या की अर्थव्यवस्था में पिछले दो दशक के दौरान तेजी देखने को मिली है। राज्य की आर्थिक प्रगति की रफ्तार देश की रफ्तार से अधिक है। बस्ती ने कई मानकों में सुधार किया है। इसके बावजूद यह सवाल उठता है कि देश का अहम राज्य यूपी आखिर विकास के रास्ते से कैसे भटक गया। लगातार तीसरी बार देश की कमान संभाल चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से यह स्पष्ट कर दिया है कि गृह, विदेश, वित्त, रक्षा, रेल तथा सड़क आदि प्रमुख मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहेंगे, उससे यह साफ हो गया है कि सरकार केंद्र में किस तरह चलेगी। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों के विभागों को दोहराया गया है जबकि कुछ के मंत्रालय बदले गए हैं। सरकार के गठन के बाद जिस तरह से मोदी मंत्रिमंडल बैठकें कर रहा है, उससे स्पष्ट है कि भारत का रथ विकास के पथ पर टॉप गियर में निकल पड़ा और अब यह रुकने वाला नहीं है। अयोध्या तीर्थ क्षेत्र का 80 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बस्ती, अयोध्या और गोंडा जिलों से होकर गुजरेगा. बस्ती जिले में इससे सीमावर्ती विक्रमजोत, दुबौलिया, परशुरामपुर और गौर ब्लॉक क्षेत्रों का राजधानी लखनऊ तक आवागमन सुलभ हो जाएगा. अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में बनने वाले 80 किलोमीटर रिंग रोड के अलावा, बस्ती में दो रिंग रोड होंगे. बस्ती शहर के चारों ओर 42 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. पहले चरण में 22 किलोमीटर सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही, बस्ती जिले के पश्चिमांचल हिस्से में अयोध्या रिंग रोड के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। यह रिंग रोड बस्ती जिले के 13 गांवों से होकर गुजरेगा. इनमें हर्रैया तहसील के रमहटिया, मझौवा दूबे, एकमा हरदिया, पड़रिया, घिरौली पांडेय, रैदासपुर, बड़ागांव, चौरा, मलौली दुबे, पिकौरा चौबे, एलिया जुग्गाराम, एकमा हिरमिया और रायपुर गांव शामिल हैं। इसके अलावा अयोध्या में विभिन्न पर्वों के दौरान जब रास्ते बंद कर दिए जाते हैं और हाईवे पर पूरी तरह आवागमन बाधित हो जाता है, तब यह रिंग रोड लोगों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बनेगा. लोग अयोध्या से आने-जाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। 

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 26 February 2025: कर्क, सिंह, मिथुन, कुंभ, मकर, वृश्चिक, तुला, मीन, कन्या,मेष, धनु, वृषभ का आज का राशिफल
यूपी में इस एक्सप्रेस वे में इस रूट को लेकर बड़ा अपडेट, 20 किलोमीटर का लगाना होगा चक्कर
यूपी के इस जिले में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर जैसा भव्य बनेगा यह केंद्र
यूपी में इन ट्रेनों के रूट में बदलाव, यह ट्रेन रद्द
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे पर जबरदस्ती चला रहे वाहन
यूपी का इस रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण शुरू
बस्ती में लगातार हो रहा विकास का काम, इस रिंग रोड से 13 गाँव को इस तरह मिलेगा लाभ
2027 में आई सपा सरकार को यूपी को मिलेगी एक और राजधानी! अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान
बस्ती में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के छात्र ने की आत्महत्या
Aaj Ka Rashifal 25 February 2025: सिंह, मिथुन, कुंभ,कर्क, वृश्चिक, तुला, मीन, मकर, मेष, धनु, वृषभ, कन्या का आज का राशिफल