यूपी के इस जिले में फ्लाइओवर बन के तैयार, इस वजह से हो रही देरी

यूपी के इस जिले में फ्लाइओवर बन के तैयार, इस वजह से हो रही देरी
यूपी के इस जिले में फ्लाइओवर बन के तैयार, इस वजह से हो रही देरी

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मरी माता मंदिर के निकट तैयार हुआ नया फ्लाईओवर 31 जुलाई से शुरू होना था, परंतु मौसम ने एक बार फिर योजनाओं पर पानी फेर दिया. अब इस फ्लाईओवर पर वाहनों का संचालन अगस्त के प्रथम हफ्ते में ही संभव दिख रहा है.

बारिश बनी बाधा

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा कर दिया है. सिर्फ ब्लैक टॉप (डामरीकरण) का काम बचा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने यह काम अटका दिया है. अभियंताओं का कहना है कि कम से कम 2 से 3 दिन लगातार धूप निकलनी जरूरी है, तभी सड़क की सतह पर डामरीकरण किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए योगी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश

16 करोड़ की लागत से किया गया कार्य 

16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह फ्लाईओवर शहर के कई हिस्सों को तेजी से जोड़ने वाला है. अभियंताओं की मानें तो डामरीकरण पूरा होते ही अगले दिन से यातायात शुरू कर दिया जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम आगे-पीछे होता रहेगा, परंतु लोगों को इसका लाभ तुरंत मिलने लगेगा.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में नगर निगम बनाएगा 8 मंज़िला बिल्डिंगें, ट्रांसपोर्ट नगर से शुरुआत

वीवीआईपी मूवमेंट को मिलेगी अधिक सहूलियत 

इस फ्लाईओवर के शुरू होते ही शहीद पथ से उतरकर अर्जुनगंज होते हुए सीधे दिलकुशा, गौतमपल्ली और कालीदास मार्ग तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा. विशेष रूप से वीवीआईपी मूवमेंट के लिए यह मार्ग बेहद सुविधाजनक साबित होगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती में बारिश को लेकर अपडेट, किसानों को भी हो रही दिक्कत

अर्जुनगंज के जाम से निजात 

अभी तक एयरपोर्ट से आने वाले लोग एलीवेटेड रोड के माध्यम से शहीद पथ पर उतरते थे और अर्जुनगंज पहुंचते ही जाम के कारण घंटों व्यर्थ करते थे. अब लोक निर्माण विभाग ने यहां सड़क चौड़ीकरण का काम भी पूरा कर दिया है, जिससे इस रूट पर यातायात व्यवस्था सुचारू होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में बारिश को लेकर अपडेट, होगी तेज बारिश गिरेगी बिजली

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।