CM Yogi Adityanath In Sanatkabir Nagar: आज संत कबीर नगर आ रहे सीएम योगी, जिला जेल का करेंगे लोकार्पण

संत कबीर नगर. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संतकबीरनगर जिले में पहुंच रहें है.हेलीकॉप्टर द्वारा सीएम योगी आज सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे जहां से वो सड़क मार्ग द्वारा नव निर्मित जिला कारागार पहुंचेंगे. सीएम योगी आज नव निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण करेंगे साथ ही जिला जेल के कैम्पस में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट दिखा, सीएम के आवाभगत में कहीं कोई कोर कसर नही रह जाये इसलिए अधिकारी जेल तक जाने वाले ऊबड़खाबड़ सड़क का निर्माण तेजी से कराने के साथ सड़को के किनारे जमे घासों को भी सफाई कर्मियों के माध्यम से तेजी से साफ कराते नज़र आये. जगह जगह की व्यवस्था की कमान जिलास्तरीय अफसरों को सौपने के साथ डीएम दिव्या मित्तल और एसपी डॉ कौस्तुभ स्वयं आगमन की तैयारियों का जायज़ा लेने जिला कारागार पहुंचे जहां उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण कर मातहतों को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया.
कड़ी धूप के बाबजूद डीएम एसपी घण्टो तक मातहत अफसरों को निर्देश देते दिखाई दिए. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल और सांसद प्रवीण निषाद भी जिला कारागार पहुंच सभा स्थल का जायज़ा लेने के साथ व्यवस्था आदि को लेकर डीएम एसपी से जानकारी ली. आपको बता दें कि सीएम योगी आज सुबह हेलीकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन के हेलीपैड पर 10 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगे जहां से वो 11 बजे बाई रोड जिला कारागार पहुंचेंगे. जहां वो वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नव निर्मित जिला कारागार का सबसे पहले लोकार्पण करेंगे फिर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
Read Below Advertisement
बताते चले कि संतकबीरनगर जिले के बनकटिया में बनकर तैयार हुए जिला जेल के निर्माण में 125 करोड़ 99 लाख की लागत आई है,जो वर्ष 2016 में स्वीकृत हुआ था, लगभग 40 एकड़ में बने जिला कारागार में कैदी रखने की कुल क्षमता 562 है जिसमे 420 पुरूष बंदियों औऱ 100 महिला बंदियों के अलावा अल्प वयस्क बंदियों के लिए 30 कमरों का निर्माण हुआ है. इसके अलावा हाई सिक्योरिटी के मद्देनजर 12 अन्य कमरे भी बने हैं जिनमे कुख्यात किस्म के कैदियों को कैद रखा जाएगा.