उत्तर प्रदेश में भाजपा की बेचैनी और चुनौती

उत्तर प्रदेश में भाजपा की बेचैनी और चुनौती
Bharatiya Janata Party Bjp

कोरोना से जिन लोगों ने अपनों को खोया, रोजगार, व्यापार चला गया उस जख्म को भरने में भले वक्त लगे किन्तु जिन्दगी ठहरने का नाम नहीं है. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा रणनीतिकारों को बेचैनी रह-रह कर उभर रही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्म दिन की बधाई क्यों नहीं दिया.

कहीं यह बड़े बदलाव की आहट या आपस में खटपट का संकेत तो नहीं. भले ही इन बातों में कोई सत्यता न हो किन्तु अनुमान लगाने वाले भला चुप क्यों रहे.  भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का राज्यपाल से मिलना भी कई अनुमानों को जन्म दे रहा है. यद्यपि की राधा मोहन सिंह का कहना है कि राज्यपाल आनन्दीबेन से उनकी मुलाकात शिष्टाचार भेंट है और यदि मंत्रिमण्डल विस्तार हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे.

बहरहाल यूपी में भाजपा संगठन और सरकार के बीच जो गुपचुप चल रहा है उससे स्पष्ट है कि भाजपा 2022 के चुनाव में जीत के लिये कोई भी कदम उठाने को आतुर है.

UP में नया स्टेट हाइवे प्रस्तावित: अलीगढ़-हाथरस से संभल की दूरी होगी कम, 81 KM की नई सड़क यह भी पढ़ें: UP में नया स्टेट हाइवे प्रस्तावित: अलीगढ़-हाथरस से संभल की दूरी होगी कम, 81 KM की नई सड़क

On

About The Author

Pradeep Chandra Pandey Picture

प्रदीप चंद्र पाण्डेय, भारतीय बस्ती समाचार पत्र के संपादक हैं. वह बीते 30 सालों से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय है.