Lucknow Mail को लेकर बड़ी खबर, अब लखनऊ जंक्शन से नहीं इस स्टेशन से चलेगी दिल्ली तक की ट्रेन

Indian Railway

Lucknow Mail को लेकर बड़ी खबर, अब लखनऊ जंक्शन से नहीं इस स्टेशन से चलेगी दिल्ली तक की ट्रेन
Lucknow Mail को लेकर बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन को उसकी शान दोबारा वापस मिलने जा रही है. 15 अगस्त गुरुवार से लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ आने जाने वालों की पसंदीदा लखनऊ मेल अब लखनऊ जंक्शन की जगह चारबाग से चलेगी. 14 नंवबर 2018 से लखनऊ मेल पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन चल रही थी. पांच साल 9 महीने से इस ट्रेन का ऑपरेशन लखनऊ जंक्शन से हो रहा था. अब रेलवे की ओर से दावा किया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के तहत चारबाग रेलवे स्टेशन से लखनऊ मेल का संचालन आसानी से होगा सकेगा.

यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए बुधवार को ही अनाउंसमेंट करा दी गई थी कि लखनऊ मेल जंक्शन से नहीं बल्कि चारबाग से चलेगी. इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती: CMO को एडिशनल ने सौंपी रिपोर्ट, डॉक्टर की लापरवाही से डेढ़ साल के बच्चे की हुई थी मौत! परिवार ने लगाया था आरोप

लखनऊ मेल के चारबाग से चलने के पहले ही जीआरपी भी सतर्क हो गई है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP में 13 अफसरों पर सख्त कार्रवाई, लापरवाही पर DM ने दिखाई सख्ती

उत्तर रेलवे से लखनऊ मेल चलाने का फायदा ये है कि अब इसमें ईंधन भरने का काम जल्द हो सकेगा. इससे प्लेटफॉर्म अधिक देरी तक रोकने की जरूरत नहीं होगी. लखनऊ मेल के पूर्वोत्तर रेलवे से उत्तर रेलव पर रखरखाव के लिए लाया जाता था. इससे ट्रैक बाधित होता था जो कि अब नहीं होगा. लखनऊ मेल का रखखाव उत्तर रेलवे में होता था. रवानगी से पहले इसे पूर्वोत्तर रेलवे में शंट किया जाता था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: स्कूलों में चल रहे 15 साल पुराने वाहनों पर कार्रवाई, रजिस्ट्रेशन होंगे रद्द

यह ट्रेन 100 साल से चल रही थी. पहले इसका गाड़ी नंबर 303/304 था. फिर  4229/4230 हुआ. साल 2005 में जब गाड़ी सुपरफास्ट हुई तब इसका नंबर 1229 किया गया.

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: BBD ग्रुप की ₹100 करोड़ की बेनामी संपत्तियां जब्त, लखनऊ में मचा हड़कंप!

On