यूपी के इस शख्स के खाते में रातों रात आ गए 99 अरब रुपये, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

Bhadohi News In Hindi

यूपी के इस शख्स के खाते में रातों रात आ गए 99 अरब रुपये, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
bhadohi bank news

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश स्थित भदोही के सुरियायवान थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी एक युवक के खाते में 99 अरब से ज्यादा धनराशि आ गई. इसकी जानकारी होते ही खाता धारक के साथ-साथ बैंक मैनेजर के भी होश उड़ गए. मैनेजर के अनुसार भानु प्रकाश के केसीसी खाते में बकाये के कारण ऐसा हुआ है. फिलहाल खाते को होल्ड कर दिया गया है.

दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव निवासी भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है. 16 मई बृहस्पतिवार को अचानक उसके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि दिखने लगी. खाते में अचानक आई इतनी बड़ी धनराशि को देखकर बैंक कर्मी भौचक रह गए.

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अर्जुनपुर निवासी खाता धारक भानुप्रकाश बिंद को दी. सूचना मिलते ही वे भागे-दौड़े बैंक पहुंचे. जहां इतनी बड़ी धनराशि खाते में देख भौचक रह गए. प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि खाता धारक भानु प्रताप की केसीसी खाता था. खाते के माध्यम से इन्होंने खेत पर लोन ले रखा था. खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह हुआ है. हालांकि खाते को होल्ड कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में 9 महीने में 146 ट्रांसफार्मर जले, विभाग को सुधार के निर्देश यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 9 महीने में 146 ट्रांसफार्मर जले, विभाग को सुधार के निर्देश

On

About The Author

Vikas kumar Picture

“विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है