यूपी के इस शख्स के खाते में रातों रात आ गए 99 अरब रुपये, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान
Bhadohi News In Hindi

By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव निवासी भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है. 16 मई बृहस्पतिवार को अचानक उसके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि दिखने लगी. खाते में अचानक आई इतनी बड़ी धनराशि को देखकर बैंक कर्मी भौचक रह गए.
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अर्जुनपुर निवासी खाता धारक भानुप्रकाश बिंद को दी. सूचना मिलते ही वे भागे-दौड़े बैंक पहुंचे. जहां इतनी बड़ी धनराशि खाते में देख भौचक रह गए. प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि खाता धारक भानु प्रताप की केसीसी खाता था. खाते के माध्यम से इन्होंने खेत पर लोन ले रखा था. खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह हुआ है. हालांकि खाते को होल्ड कर दिया गया है.
On