यूपी में किशोरों को सिखाई जा रही डिजिटल हेल्थ एजुकेशन, चैटबॉट से मिल रही सही जानकारी

यूपी में किशोरों को सिखाई जा रही डिजिटल हेल्थ एजुकेशन, चैटबॉट से मिल रही सही जानकारी
bahraich up latest news

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आरपीएस मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में किशोरों के स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। लगभग दो घंटे तक चले इस प्रशिक्षण सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं के 89 छात्र-छात्राओं को स्नेह-एआई चैटबॉट की गतिविधियों से परिचित कराया गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने मोबाइल फोन पर चैटबॉट का उपयोग करते हुए सवाल टाइप किए और तुरंत उनके जवाब प्राप्त किए। चैटबॉट के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सही और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराई गई। डिजिटल माध्यम होने के कारण छात्र-छात्राओं ने बिना झिझक प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया।

कार्यशाला का संचालन पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया टीम के तेजविंदर सिंह आनंद और सौविक बंधापाध्याय ने किया। आनंद ने कहा कि किशोरावस्था जीवन का संवेदनशील दौर है और इस उम्र में सही जानकारी का मिलना बेहद आवश्यक है। स्नेह-एआई जैसे डिजिटल चैटबॉट छात्रों को वैज्ञानिक और भरोसेमंद जानकारी उपलब्ध कराने का माध्यम हैं।

जिला प्रतिनिधि रामबरन यादव ने बताया कि जरवल के चार अन्य विद्यालयों—फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज, जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज, ठाकुर भगौती सिंह किसान इंटर कॉलेज और गवर्मेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज बसहिया पाते में भी कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं, जिनमें 310 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

शिक्षकों और प्रशासन की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम और अधिक प्रभावी बना। अंत में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने सभी प्रतिभागियों और विद्यालयों का सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आरपीएस मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रवीन श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अजय कुमार शुक्ला सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti