बहराइच: जनपद को मिली 10 हजार बोरी यूरिया, लगातार हो रही आपूर्ति

बहराइच जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में 4155 मैट्रिक टन यूरिया, 5268 मैट्रिक टन डीएपी, 2773 मैट्रिक टन एनपीके और 11441 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है. इसके अलावा सभी सहकारी समितियों पर 31388 बोतल नैनो डीएपी और 18175 बोतल नैनो यूरिया भी मौजूद हैं.
उन्होंने बताया कि कल जनपद को गोंडा रैक पॉइंट से 10 हजार बोरी यूरिया प्राप्त होगी, जिसे तुरंत सभी बिक्री केंद्रों पर भेजा जाएगा. 26 अगस्त को जनपद की विभिन्न समितियों को अलग-अलग मात्रा में यूरिया भेजी गई है.
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. जिन समितियों पर पांच मैट्रिक टन से कम यूरिया उपलब्ध होता है, वहां तुरंत आपूर्ति की जाती है.
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे यूरिया को एडवांस में खरीदकर भंडारण न करें. बहराइच जिले में लगातार रैक प्राप्त हो रही हैं और उर्वरक की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author
