राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम से स्वेच्छा निधि मांगेगा ट्रस्ट

अयोध्या. अयोध्या के कारसेवक पुराम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के संतों का सम्मेलन करके मंदिर निर्माण के संबंध में चल रही भ्रांतियों को दूर किया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया आज से 8 दिन के अंदर 29 दिसंबर को होने वाली मंदिर निर्माण समिति की बैठक में पूरा निर्णय ले लिया जाएगा. संतो को बताया कि श्री राम जन्मभूमि गर्भ गृह के आसपास 50 फीट की गहरी खाई है जो हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है और मंदिर के गर्भ गृह के पश्चिमी तरफ मां सरजू का जल प्रवाह है जिसको शताब्दियों तक रोकने के लिए एक रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी वह कितनी गहरी होगी और कैसे बनेगी यह इंजीनियर तय करेंगे. मंदिर को शताब्दियों तक सुरक्षित रखने का हमारा लक्ष्य है जिसके लिए हम आईआईटी चेन्नई मुंबई दिल्ली गुवाहाटी सीबीआरआई रुड़की के वर्तमान इंजीनियर और रिटायर इंजीनियर इन सभी कार्यों में लगे है.जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा और संभवत जनवरी से मंदिर निर्माण प्रारंभ हो जाएगा.
राय ने बताया की पत्थर की आयु तो 1000 वर्ष तक होती है लेकिन कंक्रीट की आयु बहुत कम होती है. कंक्रीट की आयु बढ़ाने के लिए भी हम पूरा प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में 4 लाख घनफुट पत्थर लगेंगे 75 हजार घनफुट पत्थर तराश कर तैयार कर लिए गए हैं अभी भी हमे 3 लाख 25हजार घनफुट पत्थर की आवश्यकता है जो कहां से आएंगे उस पर भी विचार किए जा रहे है. संतो को मंदिर निर्माण में चल रही पूरी गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए हम दान नहीं लेंगे बल्कि हमारे और विहिप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर के कूपन के माध्यम से जागरूक करके लोगों से मंदिर निर्माण के स्वेच्छा से निधि कलेक्ट करेंगे.
और खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक कर के भारतीय बस्ती को Whatsapp पर करें सब्सक्राइब
संतो को बताते हुए चंपत राय ने कहा कि भगवान श्री राम किसी से भी भेदभाव नहीं किए थे वैसे ही जो लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को मानते हैं उनके अस्तित्व को मानते हैं उन सभी लोगों से हम चंदा लेंगे किसी से कोई भेदभाव नहीं होगा और कोई जाति धर्म का बंधन नहीं होगा. राय ने संतों से आग्रह किया कि 14 जनवरी को आप लोग भी अपने लोगों के बीच में हमारे कार्यकर्ता के साथ मंदिर निर्माण के लिए लोगों तक जाएं जो भी समय हो घंटा दो घंटा.
उन्होंने बताया यह अभियान 14 जनवरी से माघी पूर्णिमा तक चलेगा और हमारे क्षेत्रीय कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंच कर हर परिवार से मंदिर निर्माण में सहयोग राशि लेंगे. चंपत राय ने बताया 14 जनवरी को लखनऊ के कार्यकर्ता राज्यपाल से और दिल्ली के कार्यकर्ता राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के घर जाकर मंदिर के लिए स्वेच्छा निधि इकट्ठा करेंगे. उन्होंने कहा पूरा कार्य पूरी अनुशासन के तहत किया जाएगा जिसमें एक टीम तैयार की गई है और एक साथ तीन कार्यकर्ता कूपन देकर के स्वेच्छा निधि कट्ठा करेंगे. रामकोट क्षेत्र में पढ़ने वाले सभी मंदिरों के महंतों को आश्वस्त किया और बताया कि अधिग्रहण का कार्य सरकार का है ट्रस्ट अधिग्रहण नहीं करती है.
Telegram पर भारतीय बस्ती पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
उन्होंने कहा पूर्वी परकोटे को सही करने के लिए फकीरे राम मंदिर को सहमति से लिया गया है और मंदिर का परकोटा आयताकार हो इसके लिए पश्चिमी साइड में कुछ नजूल की जमीनों आवश्यकता पड़ सकती है. बैठक में संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास गोलाघाट के महंत सिया किशोरी शरण रंगमहल के महंत रामशरण दास जी महाराज अंजनेयसेवा संस्थान शशिकांत दास जी महाराज नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास जी महाराज हनुमानगढ़ी के महंत राम कुमार दास रामकथा के मर्मज्ञ चंद्रांशु जी महाराज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: खबर का असर: दबंग आशा बहुओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
ताजा खबरें
About The Author
