श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय का शुभारंभ

भानु प्रताप सिंह
अयोध्या. बीते साल नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि बाबरी (ram janmabhoomi babri masjid) मस्जिद विवाद का फैसला सुनाते हुए रामलला को विजयी घोषित किया और भारत सरकार को ट्रस्ट बनाकर के ट्रस्ट को मंदिर निर्माण का जिम्मा सौंपने की बात कही. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार ने 3 महीने के भीतर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया और उसको विवादित भूमि सहित सरकार द्वारा स्क्वायर भूमि को भी ट्रस्ट को सौंप दिया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shree Ram teerth kshetra trust) कार्य प्रारंभ करता, इससे पूर्व पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना ने अपना पैर पसारा और भारत सहित पूरा विश्व लाकडाउन के चपेट में आ गया.
फिर भी राम जन्मभूमि निर्माण कार्य धीरे-धीरे प्रारंभ हुआ रामलला अस्थाई मंदिर में विराजमान हुए और लाक डाउन के दौरान भूमि का समतलीकरण और श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय का निर्माण प्रारंभ हुआ जो आज अनलॉक डाउन के पहले दिन वैदिक विद्वानों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कार्यालय का शुभारंभ किया .
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए कैंप कार्यालय की जरूरत- राजेंद्र सिंह पंकज
उन्होंने कहा राम जन्म भूमि के समतलीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है जो पिछले 11 मई से चल रहा था अब मंदिर निर्माण के कार्य में तेजी आएगी.जिसको लेकर के ट्रस्ट का कार्यालय खोल दिया गया है अब मंदिर निर्माण का कार्य हां से संचालित है.
.jpg)
राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा किसी बड़े कार्य के लिए एक कैंप कार्यालय की आवश्यकता होती है. आपसे परिसर के पास कैंप कार्यालय का शुभारंभ हो गया है अब मंदिर निर्माण का कार्य ही से संचालित होगा. आज पूरे देश में वह शुभ दिन है जब 75 दिन के बाद धार्मिक स्थलों को खोला गया है उसी दिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कार्यालय प्रारंभ किया गया है .श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सहयोग मिलेगा और मंदिर निर्माण के बारे में सभी को अवगत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: अयोध्या: खुल गए मंदिरों के कपाट, सैनेटाइजेशन जारी; DM-SP ने संभाला मोर्चा
ताजा खबरें
About The Author
