राम मंदिर शिलान्यास में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने की तारीख पर आज हो सकता है फैसला

अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (shri ram man teerth kshetra trust)की बैठक शनिवार को दोपहर बाद 3 बजे अयोध्या के सर्किट हाउस में होगी. जिसमें मंदिर निर्माण के मॉडल विस्तार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वा श्री राम जन्मभूमि गर्भ गृह पर बनने वाले मंदिर के शिलान्यास की तारीख पर भी विचार किया जाएगा.
ट्रस्ट के गठन के बाद आज अयोध्या में पहली बैठक होने जा रही है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक सर्किट हाउस में बुलाई गई है.ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो इसके लिए 18 जुलाई को अयोध्या में होने वाली बैठक में फैसला होगा.आज दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में 12 ट्रस्टी शामिल होंगे. जबकि 3 ट्रस्टी वर्चुअली बैठक में हिस्सा लेंगे.
बैठक में शामिल होने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास , ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज , ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र पूर्व आईएएस अधिकारी, ट्रस्टी युगपुरुष परमानंद गिरि महाराज , अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र , डॉ अनिल मिश्र , निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेद्र दास समेत अन्य सदस्य है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की यह बैठक श्री राम जन्मभूमि परिसर के मानस भवन में होनी थी. लेकिन राम जन्मभूमि में तैनात सुरक्षाकर्मी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में तैनात सहयोगी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से जगह में परिवर्तन किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
