स्वामी युगलानन्य शरण जी महाराज के142 पुण्यतिथि पर संतो ने अर्पित की पुष्पांजलि

श्री बल्लभ बिहार वर विभव विधायक, श्री सद्गुरु सुपकंद कला कमनीय प्रदायक. बंदौ विसद विनोद मोद मंदिर पद गायन, श्री गुरुवर विज्ञान भवन अज्ञान न सावन गिरा गंभीर विचित्र विमल बोले मुनि गायक आदि पदी गायन के साथ आचार्य शिरोमणि स्वामी युगलानन्य शरण के द्वारा रचित युगल विनोद पाठ भगवान श्री राम की नगरी की प्रधानतम में सिद्ध पीठ लक्ष्मण किला के संस्थापक स्वामी युगलानन्य शरण की 142 वी पुण्यतिथि महोत्सव के मनाई गई .किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण ने बताया कि नामकांति रूपकांति लीलाकांति व धामकांति का हर रोज मंदिर प्रांगण में किया गया.
श्री शरण ने बताया कि स्वामी युगलानन्य शरण जी महाराज अयोध्या में सखी परंपरा के महान उपासक थे. आचार्य डॉ मिथिलेश नंदनी शरण ने आए हुए अतिथियों संतो महंतों का स्वागत किया.इस अवसर पर मणिराम छावनी के महंत श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के शिष्य उत्तराधिकारी कमन नयन दास , सियाराम किला झुंकी घाट के महंत करुणानिधान शरण जी महाराज , जगतगुरु रामदिनेशाचार्य, दशरथ महल के संत स्वामी राम भूषण शरण कृपालु ज महाराज ,रंगमहल के महंत रामशरण दास जी महाराज महंत मनमोहन दास मंहत राम कुमार दास अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ,मबी दास महंत गिरीश पति त्रिपाठी भाजपा नेता विकास सिंह मंहत राजू दास हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास सहित हजारों संतों महंतों ने पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि दी.
ताजा खबरें
About The Author
