यूपी में रिंग रोड और परिक्रमा मार्ग के निर्माण में तेजी, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
.png)
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में 84 कोसी, 14 कोसी, पंचकोसी व रिंग रोड के बारे में बैठक की गई. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को बकाया भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये. बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड को कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को परिक्रमा से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिये. इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया.
इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा रिंग रोड की समीक्षा करते हुए उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि रिंग रोड की अतिरिक्त भूमि हेतु ग्रामों की आने वाली भूमि का सम्पत्ति मूल्यांकन शीघ्र कराया जाय. जिलाधिकारी द्वारा लंबित पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया, जिससे उक्त दोनों मार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके. बैठक में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति ने 84 कोसी, 14 कोसी, पंचकोसी परिक्रमा व रिंग रोड के बारे में अब तक की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
