श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े ठाकुर श्री जानकी जीवन का मना प्रकाट्योत्सव

अयोध्या-श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में शुमार जगतगुरु स्वामी रामानंद जी का मंदिर दर्शन भवन के ठाकुर श्री जानकी जीवन जी का त्रयोदश प्रकाट्योत्सव व श्री विश्वनाथ गौ सेवा दर्शन मंदिर का वार्षिकोत्सव महंत डॉ ममता शास्त्री के संयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सुबह 8 बजे ठाकुर श्री जानकी जीवन जो सरकार की तुलसी और पुष्प से सहस्त्रार्चन एवं 108 बत्ती की आरती की गई. अपराहन 3 बजे विद्वान वैदिक व्यास द्वारा श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ स्वर किया गया और शाम 6 बजे ठाकुर श्री जानकी जीवन अक्षय निधि न्यास के सम्मानित सदस्यों का अभिनंदन समारोह किया गया.
सायं 7 से 8 बजे तक जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य जी के जीवन पर धार्मिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा स्वामी रामानंद सेवा संस्थान द्वारा किया गया जिसमें विद्वानों ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज के जीवन पर अपने विचार प्रकट किए. तत्पश्चात सायं 8 बजे दर्शन भवन के बिहारी सरकार के फूल बंगले की झांकी सजाई गई जिसका मनमोहक दृश्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
सिद्ध पीठ जगतगुरु स्वामी रामानंद जी का मंदिर दर्शन भवन की महंत डॉ ममता शास्त्री ने बताया की दर्शन भवन के बिहारी जी सरकार का वही स्थान है जहां 13 वीं शताब्दी में स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज ने अपने धर्म जागरण दिग्विजय यात्रा क्रम में प्रवास किया था और कालांतर में अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन ब्रह्मचारी महंत श्री विश्वनाथ प्रसाद शास्त्री श्री गुरुदेव भगवान जी महाराज अपने व्रत तपस्या एवं त्याग से मंदिर को वर्तमान स्वरूप प्रदान किया आज भी उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा के विकिरण एवं प्रताप के फलस्वरूप मंदिर में निरंतर धार्मिक आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन होता रहता है और गुरुदेव भगवान के आशीर्वाद से ठाकुर श्री जानकी जीवन जी का त्रयोदश प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. श्री शास्त्री ने बताया की 18 मार्च को सुबह श्री नर्मदेश्वर भगवान शिव का रुद्राभिषेक और श्री विश्वनाथ गौ सेवा दर्शन मंदिर में गौ मात का विशेष पूजन उपरांत अयोध्या धाम के सुप्रसिद्ध संतो द्वारा जेवनार गायन और उसके उपरांत संत भगवान को प्रसाद पवाया जाएगा.
कार्यक्रम में शुकदेव दास , विजय कुमार , अशोक कुमार मिश्र एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , राघवजी , अनन्या , वैदेही बाबू , शाश्वत बाबू एवं मुख्य यजमान श्रीमती किरण मिश्रा द्वारका नई दिल्ली , श्री भोला सिंह , श्री अभय कुमार , श्रीमती इंदु बाला सिन्हा , श्रीमती उषा देवी , श्री नारायण पांडे सहित दर्शन भवन से जुड़े देश के विभिन्न कोने से श्रद्धालु भक्त पधार कर उत्सव में भागीदार बन रहे है.
ताजा खबरें
About The Author
