Ayodhya Zila panchayat Chunav: अयोध्या जिला पंचायत चुनाव 3 जुलाई को, डीएम ने जारी की गाइडलाइन्स

Ayodhya Zila panchayat Chunav: अयोध्या जिला पंचायत चुनाव 3 जुलाई को, डीएम ने जारी की गाइडलाइन्स
bhartiya basti

अयोध्या. जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष, जिला पंचायत निर्वाचन अनुज कुमार झा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु मतदान कलेक्टेªट अयोध्या स्थित जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में दिनांक 3 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा तथा मतगणना उसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी.

जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को बताया कि निरक्षर, दृष्टिबाधा एवं अन्य अशक्तता के कारण सदस्य सहायक/साथी हेतु मांग पत्र मतदान प्रारम्भ होने के कम से कम 48 घंटे पहले जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी अयोध्या को आवेदन पत्र देंगे.

सहायक साथी की उम्र 21 वर्ष से कम नही चाहिए. सहायक साथी के रूप में माता, पिता, पुत्र, पुत्री, भाई, बहन या पति/पत्नी में से कोई एक होगा. मतदान/मतगणना की वीड़ियोग्राफी/फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व   गोरेलाल शुक्ल ने दी है.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti