अयोध्या में बोले अखिलेश- BJP की नीतियों का खामियाजा समाज का हर वर्ग भुगत रहा

अयोध्या में बोले अखिलेश- BJP की नीतियों का खामियाजा समाज का हर वर्ग भुगत रहा
Akhilesh Yadav In Ayodhya

अयोध्या. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहाँ कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज समाज का हर वर्ग भुगत रहा है. दोनों ही सरकारों को जब तक सत्ता से हटाया नहीं जाएगा इनका जन विरोधी रूप ऐसे ही सामने आता रहेगा.

लखनऊ से आजमगढ़ जाते समय अयोध्या में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ किसान विरोधी कानून को निरस्त कराने के लिए एकजुट रहें, समाजवादी पार्टी किसानों का अहित किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी. समाजवादी पार्टी हर स्तर से देश की जनता के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों ही सरकारों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि आम आदमी दहशत भरी जिंदगी जी रहा है ,उसे लगता है कि यह दोनों ही सरकारें ऐसे ही कृत्यों में लिप्त है जिससे आम आदमी का नुकसान हो.

उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार को सत्ता से हटा कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है इस प्रयास में कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर जुट जाये. जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि अयोध्या जिले के विभिन्न स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया गया इस क्रम में रौनाही टोल प्लाजा पर सपा के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान के के पटेल, छोटे लाल यादव, जय सिंह यादव ,एजाज अहमद ,राशिद जमील आदि व कोट सराय में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव के नेतृत्व में सतीश यादव आदि ने स्वागत किया.

यह भी पढ़ें: यूपी प्रशासन ने 16 जरूरतमंदों के खाते में भेजी 27.75 लाख रुपये की राहत राशि

यह भी पढ़ें: Ayodhya News: किसान आंदोलन के समर्थन में सपा, 14 दिसंबर को धरना

सहादत गंज में सिंधी समाज के नेता पूर्व राज्य मंत्री अमृत राजपाल के नेतृत्व में स्वागत हुआ इस दौरान सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, राम बत्रा ,कैलाश लखमानी,दीपंक सुहाला, हरीश लखमानी, सोनू खेतपाल,दिलीप लखमानी,घनश्याम बत्रा,अंकित सलूजा,अनिल कुमार, राकेश तलरेजा,रमेश मोटवानी, आदि मौजूद रहे. जनौरा बाईपास पर एमएलसी लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में स्वागत हुआ.

महानगर कमेटी द्वारा पंचवटी होटल के पास महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम, विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, पूर्व प्रदेश सचिव,मो हलीम पप्पू,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव राकेश यादव,आभास कृष्ण कान्हा,मो सुहैल,शादमान खान, राहुल यादव पिंटू, पार्षद सोमू यादव,उमेश यदाव ,फरीद कुरैशी, जगत नारायण, औरंगजेब खान,अर्पणा जायसवाल, दान बहादुर सिंह ,रिककी यादव,शारिब हुसैन,प्रतीक पाण्डेय, विधा भूषण पासी,टोनी सिंह आदि व

पाराखान चौराहे पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू , ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड आदि शामिल रहे .

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti