अयोध्या सेन्टर फॉर स्किलिंग एण्ड टेक्निकल सर्पोट केन्द्र खुलना प्रस्तावित, कमिश्नर ने दिये निर्देश

अयोध्या. मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि मण्डल मुख्यालय पर भारत एवं राज्य सरकार के सहयोग से सेन्ट्रलफार स्किलिंग एण्ड टेक्निकल सर्पोट केन्द्र खुलना प्रस्तावित है. यह कार्य सेन्ट्रल इन्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनिरिंग टेक्नोलोजी द्वारा किया जायेगा यह 3 वर्ष कार्य करेगा इसका मुख्य उद्देश्य युवाओ में स्किल डेपलेपमेन्ट ट्रेनिंग प्रोफेशनल ट्रेनिंग रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दिये जायेंगे. जिसमें पेट्रोकैमिकलस, प्लास्टिक एवं उससे जुड़ी हुई इंजीनियरिंग की जानकारी दी जायेगी और ऐसे लोगो को उससे जुड़े हुए कार्यो में रोजगार भी प्रदान जायेगा.
इसके लिए भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार 10 एकड़ फ्री आफ कास्ट भूमि एलाट किया जायेगा. जिस पर प्रशासनिक यूनिट आदि की स्थापना किया जायेगा तथा इसका प्रारम्भिक कार्यालय आईटीआई या अन्य सुटेबुल संस्थान में स्थापना कराया जायेगा इस सन्दर्भ में भारत सरकार के परिपत्र प्राप्त हो गये है तथा स्थानीय स्तर पर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश कौशल विकास मिशन एवं जिला प्रशासन को दिया गया है.
यह सूचना विभाग अयोध्या की विज्ञप्ति है. इसे Bhartiya Basti की टीम ने एडिट नहीं किया है.
ताजा खबरें
About The Author
