Avadh University News: अवध विवि में एम.ए. सिंधी की परीक्षाएं आज से

विद्यार्थियों को दही-पेड़ा खिलाकर व पुष्प भेंट कर किया जाएगा उत्साहवर्धन

Avadh University News: अवध विवि में एम.ए. सिंधी की परीक्षाएं आज से
ram manohar lohia avadh university

अयोध्या.(आरएनएस ) एम. ए. सिंधी चतुर्थ बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल 20 जुलाई से आरंभ होंगी. यह परीक्षाएं विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर स्थित अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में होंगी. अध्ययन केंद्र के सिंधी भाषा सलाहकार ज्ञाप्रटे ’सरल’ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत 22 विद्यार्थी सिंधी की परास्नातक परीक्षाएं देंगे. सिंधी भाषा का प्रथम प्रश्न-पत्र 20 जुलाई को होगा. जिसमें सिंधी के शेक्सपियर कहे जाने वाले शाह अब्दुल लतीफ़ के काव्य की दो नायिकाओं सिंध की सीता ’मारुई’ और ’लीला - चनेसर’ पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.

द्वितीय प्रश्न-पत्र 21 जुलाई को होगा जिसमें सिंधी साहित्य के आदिकाल से 1947 तक के इतिहास पर प्रश्न पूछे जाएंगे. तृतीय प्रश्न-पत्र 22 जुलाई को होगा जिसमें सिंधी उपन्यास पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे और चतुर्थ प्रश्न-पत्र 23 जुलाई को होगा जिसमें भारतीय साहित्य के सिद्धांत पूछे जाएंगे. सिंधी भाषा के समन्वयक प्रो. आर. के. सिंह ने बताया कि सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में होंगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवध विश्वविद्यालय ही एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहां सिंधी की स्नातक एवं परास्नातक स्तर की पढ़ाई होती है और जहां देशभर के सिंधी विद्यार्थी आकर एडमिशन लेकर पढ़ते हैं. सिंधी भाषा के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्थानीय स्वयंसेवी संस्था भक्त प्रह्लाद सेवा समिति के पदाधिकारी प्रातःकाल उन्हें दही-पेड़ा खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर उत्साहवर्धन करेंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के ग्रामीणों में दहशत: रात के समय राप्ती नदी किनारे उड़ रहे ड्रोन, पुलिस ने बताया सर्वे का काम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti