Avadh University News: अवध विवि में एम.ए. सिंधी की परीक्षाएं आज से
विद्यार्थियों को दही-पेड़ा खिलाकर व पुष्प भेंट कर किया जाएगा उत्साहवर्धन

द्वितीय प्रश्न-पत्र 21 जुलाई को होगा जिसमें सिंधी साहित्य के आदिकाल से 1947 तक के इतिहास पर प्रश्न पूछे जाएंगे. तृतीय प्रश्न-पत्र 22 जुलाई को होगा जिसमें सिंधी उपन्यास पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे और चतुर्थ प्रश्न-पत्र 23 जुलाई को होगा जिसमें भारतीय साहित्य के सिद्धांत पूछे जाएंगे. सिंधी भाषा के समन्वयक प्रो. आर. के. सिंह ने बताया कि सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में होंगी.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवध विश्वविद्यालय ही एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जहां सिंधी की स्नातक एवं परास्नातक स्तर की पढ़ाई होती है और जहां देशभर के सिंधी विद्यार्थी आकर एडमिशन लेकर पढ़ते हैं. सिंधी भाषा के विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्थानीय स्वयंसेवी संस्था भक्त प्रह्लाद सेवा समिति के पदाधिकारी प्रातःकाल उन्हें दही-पेड़ा खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर उत्साहवर्धन करेंगे.
ताजा खबरें
About The Author
