Ayodhya Ram mandir का शिलान्यास करने कब आएंगे प्रधानमंत्री? राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया यह जवाब

अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (shri ram teerth kshetra trust ) की बैठक अयोध्या के सर्किट हाउस में लगभग 3 घंटे चली और बैठक समाप्त होने के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज भगवान श्रीराम लल्ला के भव्य मंदिर (Ayodhya Ram mandir)शिलान्यास तिथियों से अवगत करा दिया गया है. अंतिम निर्णय पीएमओ कार्यालय का है. अभी कोई संभावित तिथि नहीं घोषित की गई है. जब पीएमओ कार्यालय से शिलान्यास की तिथि आएगी तो आप लोगों को अवगत करा दिया जाएगा.
राय ने बताया की देश में कोरोनावायरस का संकट और सीमा विवाद को देखते हुए पीएमओ कार्यालय इस पर निर्णय लेगा और प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रशासन को कम से कम 15 दिन पहले आ जाता है जिसकी तैयारियां करनी पड़ती हैं अभी कोई ऐसी तिथि घोषित नहीं है. ट्रस्ट अध्यक्ष की तरफ से शिलान्यास की संभावित तिथियां प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत करा दी गई है.
Ayodhya Ram mandir का शिलान्यस कब करेंगे प्रधानमंत्री?
बताया की सभी मुद्दों पर आम सहमति बन गई है. जो चार ट्रस्टी बैठक में शामिल नहीं हुए वह 3 घंटे वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग पर उपलब्ध थे. उनमें उडुपी के विश्व प्रसन्नता जी महाराज प्रयागराज के वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ट्रस्ट के संस्थापक के पाराशरन और भारत सरकार के अपर गृह सचिव ज्ञानेश कुमार शामिल थे. शेष 11 सदस्य उपस्थित रहे.उन्होंने बताया कि सभी ट्रस्टी गणों को राम जन्मभूमि पर हो रहे कार्यों से अवगत कराया गया सभी लोग हो रहे कार्यों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि हम से लोग पूछते हैं कि कितना धन खर्च होगा तो हमने कहा कि जो हमको समाज देगा उसी से मंदिर का निर्माण होगा और भगवान राम के मंदिर निर्माण में धन की कमी नहीं आएगी.उन्होंने कहा कि आज के बैठक में निर्णय लिया गया की 10 करोड़ परिवारों से धन संग्रह करके मंदिर का निर्माण होगा और यह कार्य वर्षा काल और कोरोनावायरस नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा जिसको सभी लोग सर आएंगे.
बताया कि बैठक में तय हुआ कि 1990 से चंद्रकांत भाई सोमपुरा के नेतृत्व में मंदिर मॉडल तैयार किया गया और पत्थर तलाशी का कार्य चल रहा है आगे भी उन्हीं के नेतृत्व में यह कार्य होगा.बैठक में अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र , अनिल मिश्र , स्वामी परमानंद जी महाराज , जिला अधिकारी अनुज कुमार झा , प्रदेश सरकार की गृह सचिव अवनीश अवस्थी , महंत दिनेद्र दास , कामेश्वर चौपाल निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
