Aditi Yadav Profile: मैनपुरी में संभाला मां डिंपल का प्रचार, कन्नौज में पिता अखिलेश के चुनाव को दी धार, जानें- अदिति के बारे में सब कुछ
Dimple Yadav And Akhiesh Yadav Daughter News
![Aditi Yadav Profile: मैनपुरी में संभाला मां डिंपल का प्रचार, कन्नौज में पिता अखिलेश के चुनाव को दी धार, जानें- अदिति के बारे में सब कुछ](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2024-05/aditi-yadav-profile.jpg)
Aditi Yadav News: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से डिंपल यादव और कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को उम्मीदवार बनाया है.
मैनपुरी में जब चुनाव संपन्न हो गए तब अदिति ने कन्नौज लोकसभा का रुख किया. यहां से उनके पिता अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. अखिलेश फिलहाल यूपी विधानसभा में करहल सीट से विधायक भी हैं.
Who is Aditi Yadav? आइए हम आपको बताते हैं कि अदिति यादव की डिंपल और अखिलेश से अलग क्या पहचान है जो हमें आपको फिलहाल मालूम नहीं है. अदिति, लंदन स्थित UCLमें राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विषय में पढ़ाई कर रही हैं. उनके करीबियों का दावा है कि उन्हें घुड़ सवारी का काफी शौक है.
माना जा रहा है कि यादव दंपति, अदिति में अभी से ही सियासी समझ पैदा कर रहे हैं ताकि आने वाले वक्त में वह पार्टी की कमान संभाल सकें. अदिति के चुनाव प्रचार पर एक बार डिंपल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि वह अभी देश और दुनिया को समझ रहीं हैं. जनता से वह आशीर्वाद की आकांक्षी हैं और जनता उन्हें अपना भरपूर स्नेह भी दे रही है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मैनपुरी और कन्नौज में अदिति की मेहनत कितनी रंग लाएगी. मैनपुरी में जहां डिंपल का मुकाबला योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह से है वहीं कन्नौज में अखिलेश, मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ मैदान में हैं.