यूपी: पिछले साल आए थे ढाई करोड़, इस बार की संख्या तोड़ सकती है रिकॉर्ड! मौनी अमावस्या 2026 के लिए 7 पुल तैयार

यूपी: पिछले साल आए थे ढाई करोड़, इस बार की संख्या तोड़ सकती है रिकॉर्ड! मौनी अमावस्या 2026 के लिए 7 पुल तैयार
यूपी: पिछले साल आए थे ढाई करोड़, इस बार की संख्या तोड़ सकती है रिकॉर्ड! मौनी अमावस्या 2026 के लिए 7 पुल तैयार

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के पश्चात एक बार फिर आस्था का महापर्व माघ मेला आयोजित होने जा रहा है. आगामी जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले में देश और विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि मौनी अमावस्या के दिन करीब सवा चार करोड़ श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए आ सकते हैं.

प्रशासन ने बढ़ाई तैयारियां

ताज़ा रिपोर्ट प्रशासन और पुलिस अधिकारियों तक पहुंचने के बाद अब सारी तैयारियां इसी अनुमान के अनुसार की जा रही हैं. बताया गया कि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा लगातार बैठकों के माध्यम से व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं. रेलवे विभाग से भी समन्वय किया गया है जिससे मेले के दौरान स्टेशन परिसर में अतिरिक्त व्यवस्था की जा सके.

पिछले मेले से बड़ा होगा आयोजन

वर्ष 2024 के माघ मेले में लगभग ढाई करोड़ श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर प्रयागराज पहुंचे थे, जबकि महाकुंभ के समय यह संख्या कई गुना बढ़ गई थी. इस बार उम्मीद है कि पिछले साल से अधिक भीड़ उमड़ेगी. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार यातायात, सुरक्षा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन किसानों के लिए चेतावनी! रोक दी जाएगी सम्मान निधि और अनुदान

सात पांटून पुल बनेंगे

इस वर्ष मेले में 7 पांटून पुल बनाए जाएंगे. 2023 में जहां 5 पुल बने थे, वहीं 2024 में इनकी संख्या बढ़कर 6 हुई थी. अब सातवें पुल का टेंडर भी जारी कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने बताया कि यह पुल मेला प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार बनाया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा के लिए 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर को अर्घ्य के लिए आपके शहर में क्या है मुहूर्त? जानें यहां

आस्था और व्यवस्था दोनों पर जोर

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि "बीते साल 2024 में 2 करोड़ 67 लाख श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान के लिए आए थे. इस बार यह संख्या निश्चित रूप से और अधिक होगी. इसी कारण पुलों की संख्या और सुविधाओं को बढ़ाया गया है. प्रशासन का लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु को माघ मेले में सुगमता, सुरक्षा और स्वच्छता का अनुभव हो."

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav: इस बार कितनी मतपेटियों का होगा इस्तेमाल?

कब से कब तक रहेगा मेला

  • माघ मेला 2025 तीन जनवरी से पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू होगा
  • 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान
  • 18 जनवरी को सबसे बड़ा पर्व मौनी अमावस्या स्नान
  • 23 जनवरी को बसंत पंचमी
  • 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा का पवित्र स्नान आयोजित किया जाएगा.
On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।