महाराजगंज से इस रूट पर चलेंगी 2 नई बस

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित महराजगंज क्षेत्र के लोगों के लंबे इंतजार को समाप्त करते हुए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने शुक्रवार को महराजगंज–फरेन्दा रूट पर दो नई बसों का संचालन शुरू कराया. हरी झंडी दिखाकर और फीता काटकर उन्होंने इन बसों का प्रस्थान करवाया.
सुरक्षित व बेहतर यातायात
दो बसों के संचालन से लोगों को फायदा
विधायक ने स्पष्ट किया कि "लोगों द्वारा उठाई जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए नई बसों की सुविधा दी गई है. अब स्कूल–कॉलेज जाने वाले छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी. समय पर आवाजाही आसान होगी और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेंगी." इस अलावा उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार लगातार इस बात पर ध्यान दे रही है कि हर नागरिक को सुगम व सुलभ यातायात व्यवस्था मिले."
सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान
सालों की मांग हुई पूरी
यह ध्यान देने योग्य है कि महराजगंज–फरेन्दा रूट पर लोगों की लंबे समय से बसों की सुविधा बढ़ाने की मांग की जा रही थी. अब दो नई बसों के संचालन से स्थानीय लोगों, छात्र और कामकाजी लोग आसानी से यात्रा कर पाएंगे.
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थित
इस कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत वर्मा ने विधायक का माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, सभासद पप्पू वर्मा, राकेश अग्रहरी, केंद्र प्रभारी रमजान अली, बस स्टेशन इंचार्ज गिरिजेश जायसवाल, संदेश पटेल सहित संजीव शुक्ला, वीरेंद्र लोहिया और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।