यूपी में अब चलेंगी मुंबई वाली बसें, इस रूट पर मिलेगी यात्रियों को सुविधा, जानें- किराया
UP Roadways News
Leading Hindi News Website
On
UP Roadways News: अक्टूबर महीने में नवरात्रि से लखनऊ को दो मंजिला डबलडेकर बस मिलने वाला है, ऐसे में लखनऊ से यात्रा करने वाले यात्रियों को डबलडेकर बस से सफर करने का शानदार मौका मिल सकता है. मुंबई से लखनऊ को 65 सीटर डबलडेकर बस मिलने वाली है, इसके साथ ही इसी हफ्ते में आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना निश्चित किया गया है. डबलडेकर बस के लिए चार्जिंग पॉइंट लखनऊ के गोमती नगर के विराज खंड बस स्टॉपेज पर बनाने की सारी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. डबलडेकर बस के दो रूटों पर सर्वे के पश्चात नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से अनुमति मिल जाएगी.
close in 10 seconds