वृद्धपर गोली चलाने वाले दो गिरफ्तार
Leading Hindi News Website
On

जौनपुर केराकत कोतवाली द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुरारा में 5/06 सितम्बर की रात्रि मंे घर के सामने सो रहे इन्द्रसेन सिंह को जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों में प्रभु सत्यदेव सिंह पुत्र स्व० जनार्दन सिंह व निरंजन सिंह पुत्र प्रभु सत्यदेव सिंह नि० ग्राम नेवादा थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ग्राम मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर से पुलिस से छिप कर रात में वाराणसी जाते समय छितौना रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। सम्बंधित धारा लगाते हुए चलान किया।
On
Tags: Jaunpur news