टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का गंभीर आरोप, राष्ट्रीय कोच ने मुझे ओलंपिक चलिफायर मैच हारने को कहा था

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का गंभीर आरोप, राष्ट्रीय कोच ने मुझे ओलंपिक चलिफायर मैच हारने को कहा था
टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा का गंभीर आरोप, राष्ट्रीय कोच ने मुझे ओलंपिक चलिफायर मैच हारने को कहा था

नई दिल्ली  टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय ने उन्हें मार्च में ओलंपिक चलिफायर के दौरान एक मैच गंवाने के लिए कहा था और इसी वजह से टोक्यो ओलंपिक में एकल स्पर्धा में उन्होंने रॉय की मदद लेने से इनकार कर दिया था। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए मनिका ने इस बात का पुरजोर खंडन किया कि रॉय की मदद लेने से इनकार करके उन्होंने खेल की साख को नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों के अनुसार, दुनिया की 56वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि जिसने उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए कहा था, अगर वह उनके साथ कोच के रूप में बैठे होते तो वह मैच पर फोकस नहीं कर पाती।

मनिका ने टीटीएफआई सचिव अरुण बनर्जी को भेजे जवाब में कहा कि आखिरी मिनट पर उनके दखल से पैदा होने वाले व्यवधान से बचने के अलावा राष्ट्रीय कोच के बिना खेलने के मेरे फैसले के पीछे एक और अधिक गंभीर वजह थी। राष्ट्रीय कोच ने मार्च 2021 में दोहा में चलिफिकेशन टूर्नामेंट में मुझ पर दबाव बनाया कि उनकी प्रशिक्षु के खिलाफ मैच गंवा दूं ताकि वह ओलंपिक के लिए चलिफाई कर सके। संक्षेप में मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा।  

मनिका ने कहा कि मैंने उनसे कोई वादा नहीं किया और तुरंत टीटीएफआई को इसकी जानकारी दी। हालांकि, उनके दबाव और धमकी का मेरे खेल पर असर पड़ा। मनिका ने कहा कि मेरे पास इस घटना का सबूत है जो मैं उचित समय आने पर पेश करूंगी। मुझे मैच गंवाने के लिए कहने राष्ट्रीय कोच मेरे होटल के कमरे में आए और करीब 20 मिनट मुझसे बात की। उन्होंने अनैतिक तरीके से अपनी प्रशिक्षु को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जो उस समय उनके साथ आई थी।

वहीं खिलाड़ी से कोच बने रॉय को मौजूदा राष्ट्रीय शिविर से बाहर रहने को कहा गया है। टीटीएफआई ने उन्हें उनका पक्ष रखने के लिए भी कहा है। रॉय राष्ट्रमंडल खेलों की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है। टीटीएफआई के सचिव अरुण बनर्जी ने कहा कि आरोप रॉय के खिलाफ हैं। उन्हें जवाब देने दीजिए। फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे।

Read Below Advertisement

 

On

ताजा खबरें

ट्रांसप्लांट के नाम पर मौत! हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए इंजीनियर की गई जान, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR
पीएम मोदी के संबोधन के बाद क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? जानें यहां
यूपी के इन जिलो में 300 से ज्यादे अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि
यूपी के इस शहर की बदलेगी सूरत, रिवरफ्रंट बनेगा शहर की शान
यूपी में 2.8 लाख किसानों की नहीं बनी है फार्मर रजिस्ट्री, गाँव में लगेंगे शिविर
ना आतंकी मरे, ना सिर आया' – नेहा सिंह राठौर ने सरकार से मांगा हिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करेंगे देश को संबोधित, Operation Sindoor पर बोल सकते है पीएम
यूपी के इन जर्जर सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इस शहर में एलिवेटेड रोड पर दौड़ेगी मेट्रो