सुल्तानपुर(आरएनएस). जिला महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है.प्रसूता की मौत में मामले में तहरीर देने पहुंचे दलित युवक का दरख्वास्त नगर कोतवाली पुलिस ने लेने से इनकार कर दिया .कोतवाल ने कहा -कार्रवाई कराना हो तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जाकर एप्लीकेशन दे दो और जरूरत पड़े तो उसे ऊपर फैक्स करो. बताते चलें कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि गैस सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है. जिला महिला अस्पताल में प्रसूता सोमवार को भर्ती हुई थी.एक बच्ची को जन्म देने के अगले दिन बाद ही प्रसूता की मौत हो गयी थी.