चीनी निर्यात 11 लाख टन बढ़ा

Leading Hindi News Website
On
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 की जनवरी से लेकर अगस्त तक 62.21 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया है, जिनमें से अधिकांश चीनी सीजन 2020-21 में एमएईक्यू के तहत शामिल है। इस वर्ष 06 सितंबर तक निर्यात के लिए 2.29 लाख टन चीनी बंदरगाहों तक पहुंच चुके हैं, जिनको या तो जहाजो पर लाद दिया गया अथवा अगली जहाज आने के इंतजार में गोदामों में रख दिया गया है। यानी चालू चीनी सीजन में मात्र 20 दिन बचे हैं और चीनी का कुल निर्यात 70 लाख टन के पार पहुंचने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक के अनुमानित चीनी निर्यात में 34.28 लाख टन कच्ची चीनी, 25.66 लाख टन सफेद चीनी और 1.88 लाख टन रिफाइन चीनी शामिल हैं। मिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 7.17 लाख टन चीनी रिफाइन कर निर्यात करने के लिए बंदरगाह आधारित रिफाइनरी को भेज दिया है।
On
Tags: business news in hindi
ताजा खबरें
About The Author
