चीनी निर्यात 11 लाख टन बढ़ा

चीनी निर्यात 11 लाख टन बढ़ा
चीनी निर्यात 11 लाख टन बढ़ा

नई दिल्ली  देश से चालू सीजन में चीनी का निर्यात पिछले सीजन के 55.78 लाख टन के मुकाबले करीब 11 लाख टन बढ़कर 66.70 लाख टन हो गया है। भारतीय चीनी मिलों के संघ इस्मा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि बाजार और बंदरगाहों से प्राप्त सूचना के आधार पर चालू चीनी सीजन (01 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021) यानी इन ग्यारह महीनों में देश से 66.70 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया है, जो इसके पिछले सीजन के 55.78 लाख टन से लगभग 11 लाख टन अधिक है। इस आंकड़े में चीनी सीजन 2019-20 में निर्यात के लिए स्वीकार्य अधिकतम कोटा (एमएईक्यू) के तहत 4.49 लाख टन चीनी भी शामिल है, जिसकी अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2020 तक कर दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 की जनवरी से लेकर अगस्त तक 62.21 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया है, जिनमें से अधिकांश चीनी सीजन 2020-21 में एमएईक्यू के तहत शामिल है। इस वर्ष 06 सितंबर तक निर्यात के लिए 2.29 लाख टन चीनी बंदरगाहों तक पहुंच चुके हैं, जिनको या तो जहाजो पर लाद दिया गया अथवा अगली जहाज आने के इंतजार में गोदामों में रख दिया गया है। यानी चालू चीनी सीजन में मात्र 20 दिन बचे हैं और चीनी का कुल निर्यात 70 लाख टन के पार पहुंचने की उम्मीद है।

रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक के अनुमानित चीनी निर्यात में 34.28 लाख टन कच्ची चीनी, 25.66 लाख टन सफेद चीनी और 1.88 लाख टन रिफाइन चीनी शामिल हैं। मिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 7.17 लाख टन चीनी रिफाइन कर निर्यात करने के लिए बंदरगाह आधारित रिफाइनरी को भेज दिया है।

On

ताजा खबरें

बस्ती में नए तरीके से बनेगा हनुमानगढ़ी, 1.31 करोड़ रुपए मंजूर
यूपी के गोरखपुर में मेट्रो के बनेंगे 27 स्टेशन
बस्ती में कांग्रेस ने विश्वनाथ चौधरी को बनाया जिलाध्यक्ष
Aaj Ka Rashifal 21 March 2025: मिथुन, कर्क, सिंह, मेष, धनु, वृषभ,कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मीन,मकर, तुला का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में बनेंगी यह तीन सड़के, जल्द शुरू होगा टेंडर प्रोसेस
यूपी के इस जिले में इस रूट पर मेट्रो चलने के लिए तैयार, जानें किराया और स्टॉपेज
यूपी के इस जिले को मिलेगा 170 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर
यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स