आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!

आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
Ipl me 5 naye khatarnaak yuva

आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है और इस बार कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इस सीजन में ये बड़े स्टार्स बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये पांच युवा सुपरस्टार जो इस आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं।

वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले बिहार के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को ₹1 करोड़ 10 लाख में खरीदा गया है। खास बात यह है कि सिर्फ 13 साल की उम्र में वैभव आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

वैभव का इंटरनेशनल यूथ क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 104 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया था। 12 साल की उम्र में ही रणजी डेब्यू कर उन्होंने इतिहास रच दिया और अब टीम इंडिया के लिए अंडर-19 एशिया कप में ओपनिंग भी कर चुके हैं।

Read the below advertisement

इस सीजन में वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें रहेंगी। हो सकता है कि वह यशस्वी जैसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएं और आईपीएल में मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएं।

नमनधीर (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस ने पंजाब के आक्रामक बल्लेबाज नमनधीर को 5 करोड़ 25 लाख की भारी रकम में खरीदा है। 25 साल के नमन ने 2023 की अर्जुन ट्रॉफी में दो शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने पंजाब को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 12 मैचों में 42 की औसत और 192 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ नमन ने 466 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए।

मुंबई इंडियंस के लिए नमनधीर एक शानदार ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं और सभी की निगाहें उन पर रहेंगी कि वह इस सीजन में क्या कमाल दिखा सकते हैं।

निहाल वधेरा (पंजाब किंग्स)

निहाल वधेरा को पंजाब किंग्स ने इस साल 4 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। 24 साल के निहाल पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

2022 में पंजाब के स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में 578 रन बनाकर निहाल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 2022-23 के अर्जुन ट्रॉफी सीजन में मध्य प्रदेश के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था।

पंजाब किंग्स ने निहाल के टैलेंट पर भरोसा जताया है और वह इस सीजन में अपने प्रदर्शन से टीम को मजबूत बना सकते हैं।

अब्दुल समद (लखनऊ सुपर जाइंट्स)

अब्दुल समद को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा है। 23 साल के अब्दुल समद एक विस्फोटक बल्लेबाज और लेग स्पिनर हैं।

2018-19 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अपने रणजी डेब्यू में लगातार दो शतक लगाकर उन्होंने सभी को प्रभावित किया था।

अब तक उन्होंने कुल 50 आईपीएल मैचों में 146 के शानदार स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब्दुल समद पर जो भरोसा जताया है, उसे वह पूरी तरह से सही साबित करने की कोशिश करेंगे।

अंक कृष रघुवंशी (कोलकाता नाइट राइडर्स)

मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज अंक कृष रघुवंशी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ में खरीदा है। 20 साल के अंक कृष ने 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

उन्होंने ग्रुप स्टेज मैच में 144 रनों की पारी खेली थी और 2023-24 के अर्जुन ट्रॉफी सीजन में मुंबई के लिए डेब्यू किया। इसी साल केकेआर ने उन्हें आईपीएल में अपने साथ जोड़ा और उन्होंने अपने पहले ही मैच में 50 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया।

केकेआर ने उन पर बड़ा भरोसा जताया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि अंक कृष इस आईपीएल में कितनी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

आईपीएल 2025 में ये पांच युवा खिलाड़ी सभी की निगाहों में रहने वाले हैं। अब देखना यह है कि ये युवा स्टार्स अपने प्रदर्शन से कितने बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।

On

ताजा खबरें

यूपी में अतिक्रमण को लेकर एक्शन, बुलडोजर से 75 दुकानों को हटवाया
यूपी के इस जिले में जाम से मिलेगी निजात, 200 करोड़ रुपए से होगा रोड का चौड़ीकरण!
यूपी के इस जिले में बनेगा 122 मीटर लंबा पुल, लाखों लोगो को होगा फायदा
UPSRTC: यूपी में इस रूट पर चलेंगी 30 से ज्यादे वॉल्वों बस, यात्रियों को मिलेगी राहत
योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, एक्स्प्रेस-वे से जुड़ेगा यह जिला, विंध्यवासिनी के नाम पर होगी यूनिवर्सिटी
यूपी के इस जिले में ग्रीन फील्ड एक्स्प्रेस के लिए 52 गाँव में शुरू होगा जमीन अधिग्रहण
यूपी के इस जिले में BSA ऑफिस में लगा ताला, 3 साल से नहीं जमा किया हाउस टैक्स
बस्ती में नगर पालिका क्षेत्र में बदंरों के आतंक से मुक्ति के लिये शुरू हुआ विशेष अभियान
यूपी में शिक्षक और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस माह का वेतन आएगा जल्दी !
यूपी में इस रूट पर 18 किलोमीटर रेलखंड का काम पूरा